2018 के बाद इन डिवाइसेज़ में बंद हो जाएगा वॉट्सएेप, जानें लिस्ट में कौन से फोन है शामिल
वॉट्सएेप ने हाल ही में अपने एेप को मोबाइल सपॉर्ट पेज को अपडेट किया है, इसके साथ कंपनी ने उन फोन्स की लिस्ट को जारी किया है, जिनमें 2018 तक वॉट्सएेप चलेगा। वहीं 31 दिसंबर 2018 के बाद से ही वॉट्सएेप काम करना बंद कर देगा, वहीं इसके साथ ही वॉट्सएेप ने साल की शुरुआत में पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन्स पर सपोर्ट बंद कर दिया था।

वॉट्सएेप ने हाल ही में अपने एेप को मोबाइल सपॉर्ट पेज को अपडेट किया है, इसके साथ कंपनी ने उन फोन्स की लिस्ट को जारी किया है, जिनमें 2018 तक वॉट्सएेप चलेगा।
वहीं 31 दिसंबर 2018 के बाद से ही वॉट्सएेप काम करना बंद कर देगा, वहीं इसके साथ ही वॉट्सएेप ने साल की शुरुआत में पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन्स पर सपोर्ट बंद कर दिया था।
वहीं वॉट्सएेप ने अपने बयान में कहा है कि अगर आपके पास पुराने वर्जन का फोन है तो हमारी सलाह है कि उन फोन्स को नए वर्जन में अपडेट कर लेना जरूरी है। आज हम आपको बताते है उन फोन्स के बारे में जिनमें 2018 के बाद से ही वॉट्सएेप चलना बंद हो जाएगा।
नोकिया एस40
नोकिया के एस40 प्लैटफॉर्म पर चलने वाले स्मार्टफोन्स के लिए इस साल के अंत में सपॉर्ट बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही नोकिया आशा सीरीज़ के सभी स्मार्टफोन्स शामिल है, इसके साथ ही यूजर्स इन फोन्स पर न तो अकाउंट बना पाएंगे और मौजूदा री-वेरिफाई कर पाएंगे। नोकिया सिंबियन एस60 पर सपॉर्ट बंद कर दिया है।
ऐंड्रॉयड 2.3.3 से ज्यादा पुराने वाले स्मार्टफोन्स
वॉट्सएेप एंड्रॉयड के 2.3.3 से ज्यादा पुराने वर्जन वाले स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेगा और इसके साथ ही ऐंड्रॉयड 2.1 (ऐक्लेयर) और ऐंड्रॉयड 2.2 (फ्रोयो) पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स पर अपडेट को भी कंपनी ने रोक दिया है।
आईफोन 3जीएस और आईओएस 6
वॉट्सएेप ने आईफोन 3जीएस के साथ आईओएस 6 पर काम करने वाले स्मार्टफोन के सपॉर्ट को बंद कर दिया है।
विंडोज़ 8.0
वॉट्सएेप ने विंडोज़ 8.0 पर चलने वाले स्मार्टफोन्स के लिए इस साल तक के लिए सपॉर्ट दिया है, वहीं साल खत्म होने के बाद ही यह सपॉर्ट बंद कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ विडोंज़ 7 पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर भी वॉट्सएेप ने सपॉर्ट देना बंद कर दिया है।
ऐंड्रॉयड जिंजरब्रेड
इसके साथ ही वॉट्सएेप ने एंड्रॉयड जिंजरब्रेड पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर भी दो साल के लिए अपडेट दिया जा रहा है। वहीं कंपनी ने घोषणा की है कि 1 फरवरी 2020 के बाद वॉट्सएेप सपॉर्ट बंद कर देगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App