Whatsapp का नया फीचर लॉन्च, बताएंगा मैसेज नया है या पुरना, जानें कैसे
WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। अब यूजर्स इस फीचर की मदद से आसानी ने पता लगा सकते है कौन सा मैसेज असली है और कौन सा फॉवर्ड हुआ है।

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। अब यूजर्स इस फीचर की मदद से आसानी ने पता लगा सकते है कौन सा मैसेज असली है और कौन सा फॉवर्ड हुआ है।
इस फीचर के तहत जो भी मैसेज फॉरवर्ड किया जाएगा वह अब एक इंडिकेटर के साथ दिखाई देगा, इस इंडिकेटर से यूजर्स आसानी से पता लगा सकते है कि यह मैसेज फॉरवर्ड वाला मैसेज है।
ये भी पढ़े: 6 हजार से कम के ये स्मार्टफोन्स दे रहे हैं बड़े फोनों को कड़ी टक्कर, जानिए इनकी सही कीमत और फीचर्स
व्हाट्सएेप ने फॉवर्ड मेसेज इंडिकेटर के फीचर को अपने यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। एक प्रेस रिलीज के जरिए यह जानकारी मिली है कि यह फीचर वन टू वन और ग्रुप चैट में ही काम करेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से पता लगा लेंगे कि यह मेसेज फॉरवर्ड वाला है या असली मेसेज है।
यूजर्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपने व्हाट्सएेप को अपडेट करना होगा, जिससे वह इस फीचर को इस्तेमाल कर पाएंगे। पिछले कुछ दिनों पहले यह फीचर व्हाट्सएेप के बीटा वर्जन पर था।
व्हाट्सएेप ने कहा है कि यूजर्स मेसेज को सावधानी से फॉरवर्ड करें। अगर इससे बचना चाहते है तो आपको एक टैप से स्पैम की रिपोर्ट कर सकते है और कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर सकते है।
ये भी पढ़े: Nokia X5: नोकिया नया स्मार्टफोन होगा लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स
बता दें कि सूचना और तकनीक मंत्रालय ने व्हाट्सएेप से कहा है कि एेप पर फेक न्यूज को रोकने का प्रयास करना चाहिए। कुछ दिनों पहले एक बच्चा चोरी होनी की खबर अफहा व्हाट्सएप पर फैल गई थी। जिस वजह से कई निर्दोष लोगों की मौत भी हो गई है। इस वजह से व्हाट्सएप फेक न्यूज को रोकने के प्रयास कर रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App