Whatsapp अपने यूजर्स को जल्द देगा ''ग्रुप वीडियो कॉल'' का फीचर, ये नए फीचर भी होंगे खास
विश्व में मशहूर इस्टैंट मैसेजिंग एेप वॉट्सएप में कई फीचर्स देखने को मिल सकते है, वहीं दूसरी तरफ फेसबुक ने सालाना डेवेलपर कॉन्फेंस में वॉट्सएेप में नए फीचर्स लाने का एेलान किया है।

विश्व में मशहूर इस्टैंट मैसेजिंग एेप वॉट्सएप में कई फीचर्स देखने को मिल सकते है, वहीं दूसरी तरफ फेसबुक ने सालाना डेवेलपर कॉन्फेंस में वॉट्सएेप में नए फीचर्स लाने का एेलान किया है। वॉट्सएेप में ग्रुप विडियो कॉल को मुख्य तौर पर रखा है, जिसके लिए पहले से ही जानकारी आ रही थी।
ये भी पढ़े: मोदी सरकार ने किया बड़ा एेलान, 2022 तक देश के हर नागरिक को मिलेगा 50mbps स्पीड इंटरनेट डेटा
वॉट्सएेप में नए फीचर को लेकर डायरेक्टर मुबारक इमाम ने कहा है कि इस एेप में ग्रुप विडियो कॉल का फीचर दिया जाएगा, मगर इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
वॉट्सएेप के डायरेक्टर मुबारक इमाम ने इस दौरान वीडियो दिखाया, जिसमें कुछ लोग ग्रुप वीडियो चैट करते दिखाई दे रहे है।
इसके साथ ही वॉट्सएेप ने आंकड़ा जारी करते हुए यह भी बताया कि उनके डेली यूजर्स की संख्या 450 मिलियन से ज्यादा हो चुकी है और साथ ही हर दो मिनट में एक विडियो कॉल और ऑडियो कॉल की जाती है।
वॉट्सएेप में स्टीकर फीचर भी दिया जाएगा
वॉट्सएेप ने ग्रुप वीडियो कॉल का फीचर ही नहीं बल्कि इसके साथ कुछ नए फीचर्स भी दिए है। इनमें स्टीकर फीचर भी दिया गया है और इसके साथ ही थर्ड पार्टी डेवेल्पर्स भी इन स्टीकर का इस्तेमाल कर सकती है।
ये भी पढ़े: वॉट्सएेप के को-फाउंडर जेन कूम ने अनबन की वजह से छोड़ा फेसबुक, जाने इसके पीछे का पूरा सच
बता दें कि अब तक वॉट्सएेप के यूजर्स सिर्फ वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल करते है, मगर अब जल्द ही ग्रुप वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन दिया जाएगा। इस नए फीचर से वॉट्सएेप के यूजर्स को भी फायदा होगा और इसके कारण वॉट्सएेप का इस्तेमाल और भी अधिक बढ़ जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App