WhatsApp में कुछ यूजर्स की फोटो और चैट अपने आप हो रही है डिलीट, जानें वजह
दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp का इस्तेमाल आज अरबों लोग करते हैं। वहीं, व्हाट्सऐप भी एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसपर लोग एक-दूसरे के साथ कनेक्ट रहते हैं और साथ ही अपनी पसंद की चीजें शेयर भी करते हैं। लेकिन यहां फोटो और चैट अपने आप डिलीट हो रही हैं।

दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp का इस्तेमाल आज अरबों लोग करते हैं। वहीं, व्हाट्सऐप भी एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसपर लोग एक-दूसरे के साथ कनेक्ट रहते हैं और साथ ही अपनी पसंद की चीजें शेयर भी करते हैं।
अब आपके भी काम आएगी Whatsapp की ये टिप्स और ट्रिक्स, जानें इनके बारे में
व्हाट्सऐप भी अपने उपभोक्ताओं को हर तरह की सुविधा देता है, जिसमें वीडियो कॉलिंग, कॉलिंग, फोटो शेयरिंग और वीडियो शेयरिंग जैसे फीचर शामिल हैं।
लेकिन कुछ दिन पहले व्हाट्सऐप के कुछ यूजर्स के अकाउंट से अपने आप ही फोटो डिलीट हो रही थी, जिसकी जानकारी यूजर्स ने टविटर अकाउंट पर दी है। चलिए जानते है कि आखिर क्यो व्हाट्सऐप पर से फोटो अपने आप डिलीट हो रही हैं...
दरअसल व्हाट्सऐप के 2.19.66 वर्जन पर बग पाया गया है, जिसकी वजह से व्हाट्सऐप के अकाउंट से अपने आप फोटोज़ डिलीट हो रही हैं। लेकिन यह बग व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन के यूजर्स के फोटो को ही डिलीट कर रहा हैं।
अगर यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को अपडेट करते हैं, तो उनकी फोटो भी अपने आप डिलीट हो सकती हैं। अगर आपकी भी फोटो भी व्हाट्सऐप से गैलेरी में जाकर सेव हो जाती है, तो आपकी फोटो कभी डिलीट नहीं होगी।
इस बग की जानकारी व्हाट्सऐप यूजर्स टविटर अकाउंट पर दी है और साथ ही दूसरों को व्हाट्सऐप के नए वर्जन को डाउनलोड करने से भी मना कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स ने शिकायत की है कि वे अपने कॉनटेक्ट्स और स्टेटस को भी नहीं देख पा रहे हैं।
बता दें कि व्हाट्सऐप ने बीटा यूजर्स के लिए नया अपडेट पेश किया हैं, जिसमें बग को फिक्स कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है, जिसमें वे अपनी फेस आइडी से अपनी चैट को लॉक कर सकते हैं।
Google Doodle : गूगल ने डूडल बनाकर रूस के महान गणितज्ञ ओल्गा लैडिजेनस्काया को किया याद
वहीं, जल्द ही व्हाट्सऐप यह नया फीचर अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर देगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- WhatsApp WhatsApp Users WhatsApp Photos WhatsApp Videos WhatsApp Chats WhatsApp Bug WhatsApp web WhatsApp beta WhatsApp beta Users WhatsApp Delete Photo whatsapp bug report whatsapp bug bounty whatsapp bug message copy whatsapp bug download whatsapp bug latest whatsapp bug apk whatsapp bug typing whatsapp bug today whatsapp bug ios 12 whatsapp bug reward whatsapp bugs android whatsapp photo recovery app whatsapp photos recovery whatsapp photos sent whatsapp photo kaise nikale whatsa