अपने स्मार्टफोन्स को पानी से लेकर टुटने से बचाना चाहते है, अपनाए यह 4 आसान टिप्स, जानें इस तरीकों को
लोगों की जिंदगी में यह स्मार्टफोन अपनी अलग जगह बना चुका है, इसके साथ ही लोग भी आज के समय में अपने फोन से अलग नहीं रह पाते है। आजकल के सारे जरूरी काम घर बैठे इस स्मार्टफोन पर ही हो जाते है जैस ऑनलाइन पेमेंट करनी हो, फिल्म की टिकट बुक करनी हो या फिस एयर और रेल टिकट बुक करनी हो।

लोगों की जिंदगी में यह स्मार्टफोन अपनी अलग जगह बना चुका है, इसके साथ ही लोग भी आज के समय में अपने फोन से अलग नहीं रह पाते है। आजकल के सारे जरूरी काम घर बैठे इस स्मार्टफोन पर ही हो जाते है जैस ऑनलाइन पेमेंट करनी हो, फिल्म की टिकट बुक करनी हो या फिस एयर और रेल टिकट बुक करनी हो।
साथ ही इन फोन्स यूजर्स के जरूरी डक्योमेंट्स भी स्टोर रहते है। एेसे में अगर यह स्मार्टफोन खराब हो जाता है तो इससे यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसके लिए आज हम आपको 4 एेसे टिप्स देंगे, जो कि आपको अपने स्मार्टफोन को ठीक रखने में मदद करेगा साथ ही आप अपने फोन को हैकर्स से भी बचा सकते है-
स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल
अगर फोन की स्क्रीन को सुरक्षित रखना है तो यूजर को स्क्रीन गार्ड का उपयोग करना जरूरी है। इसके साथ ही स्क्रीन गार्ड दो वेरियंट में आते है, जिसमें प्लास्टिक और टेम्पर्ड शामिल है।
प्लास्टिक गार्ड काफी सस्ता होता है, मगर फोन की स्क्रीन को स्क्रैच से बचा लेता है और वहीं दूसरी तरफ टेमर्ड ग्लास फोन के गिरने के बाद भी फोन की स्क्रीन को बचा लेता है।
हैकिंग
अगर यूजर अपने फोन को हैक या डाटा चुरी होने से बचाना चहता है तो उसे अपने फोन के सॉफटवेयर को अपडेट करना जरूरी है, इसके साथ ही यूजर का फोन और अकाउंट का पासवर्ड काफी लंबा होना चहिए।
वहीं इसके अलावा यूजर को कभी भी पब्लिक वाई-फाई की मदद से बैंनकिंग का काम नहीं करना चाहिए और साथ ही यूजर को अपने फोन में एंटी-वायरस डाउनलोड करना जरूरी है।
डाटा लॉस होने का खतरा
ज्यादातर लोग डाटा लॉस होने की शिकायत लेकर सर्विस सेंटर जाते है, लेकिन इसे अच्छा है कि यूजर अपने जरूरी डाटा का बैकअप बना लेना चाहिए। इसके साथ यूजर को अपना डाटा हार्ड ड्राइव, क्लावउड सर्वर और ड्रॉप बॉक्स पर डाल देना चहिए है।
फोन कवर होना जरूरी है
काफी लोग कहते है कि फोन का कवर फोन पर काफी अजीब लगता है और साथ ही फोन का लुक भी खराब हो जाता है। लेकिन अगर फोन कवर होना काफी जरूरी है, यूजर अपने फोन के डिजाइन के हिसाब से कवर चुन सकते है और अगर फोन गिरता है तो कवर फोन की बॉडी पर स्क्रैच आने से बचा लेगा।
पानी से सुरक्षा
आज के समय में कई कंपनियां अपने फोन में पहले से ही वॉटर और डस्ट रजिस्टेंट फीचर दे रही है, लेकिन अगर आपके फोन में एेसा फीचर नहीं है तो आपको कुछ एक्सेसरीज खरीदनी पड़ सकती है। अपने फोन को बचाने के लिए आपको वॉटरप्रुफ फोन केस, वॉटरप्रुफ सेल फोन बैग या वॉटर पाउच का उपयोग करना जरूरी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App