Vivo Apex 12 जून को हो सकता है लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स के बारे में
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपना नया स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च कर सकती है, यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि वीवो अपना स्मार्टफोन Apex को लॉन्च करेगी।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपना नया स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च कर सकती है, यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि वीवो अपना स्मार्टफोन Apex को लॉन्च करेगी।
इसके साथ ही एमबडब्लयूसी 2018 में वीवो के एपेक्स की झलक देखने को मिली थी और मार्च में वीवो की इस नए स्मार्टफोन की आधिकारिक घोषणा भी हो गई थी। अगर वीवो के सबसे बहतरीन फीचर की बात करें तो इस फोन में 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है, साथ ही आधी स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट सेंसर और पॉप-अप सेल्फी कैमरा है।
ये भी पढ़े: Airtel का धमाकेदार ऑफर, मात्र 49 रुपए के इस प्लान में है बहुत कुछ, जानें इसके बारे में
वीवो ने इस फोन के लॉन्च के लिए सेव द डेट का इनवाइट जारी किया है। वहीं 12 जून को शंघाई में इवेंट के दौरान इस फोन को लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ चीन में वीवो ने एक विज्ञापन के जरिए पूरी दुनिया के आगे इस फोन की कुछ झलकियां पेश की है।
इसके साथ ही वीवो का एपेक्स पहला एेसा फोन है जिसमें हाफ-स्क्रीन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, जो कि आधी स्क्रीन में मौजूद रहेगा।
वीवो की संभावित स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने अब तक इस स्मार्टफोन ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 5.99 इंच की डिस्प्ले दिया है। वहीं इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 का प्रोसेसर दिया है और साथ ही पॉप अप वाला फ्रंट कैमरा दिया है।
ये भी पढ़े: Flipkart और Samsung ने निकाली धमाकेदार सेल, सस्ते दामों पर खरीदें प्रोडक्ट्स, जानें इसके बारे में
इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया होगा, जो कि 0.8 सेकेंड में बाहर निकाल आएगा, साथ ही कंपनी ने इस फोन के कैमरे में एआई का फीचर दिया है।
साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन में साउंडकास्टिंग की तकनीक भी दी है, जो कि स्क्रीन के जरिए वाइब्रेशन दिया है। इसके साथ ही यह फीचर इयरपीस और लाउड स्पीकर की तरह काम करता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App