F1 से लेकर F12, जानें कीबोर्ड की सभी फंक्शन कीज का इस्तेमाल
कीबोर्ड की फंक्शन कीज बहुत काम की होती हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 Oct 2017 4:39 PM GMT
कीबोर्ड पर काम करते वक्त आप फंक्शन कीज देखते होंगे लेकिन कुछ लोगों को ये नहीं पता होता की इन कीज का काम क्या है। आज हम आपको एफ 1 से लेकर एफ 12 तक सभी कीज के फंक्शन बताने जा रहे हैं।
F1- इस की को प्रेस करने से स्क्रिन पर हेल्प विंडो खुल जाएगी।
F2- किसी फाइल या फोल्डर के नाम में बदलाव के लिए ये की दबाएं। इससे आपका फाइल या फोल्डर का नाम बदल सकते हैं।
F3- किसी भी एप में सर्च ओपन करने के लिए इस की का प्रयोग कर सकते हैं।
F4- किसी भी विंडो को बंद करने के लिए ALT+F4 की को प्रेस करें।
F5- इससे आप किसी भी वेबपेज को रिफ्रेश कर सकते हैं।
F6- किसी इंटरनेट ब्राउजर के एड्रेस बार पर जाने के लिए इस की का इस्तेमाल करें।
F7- एमएस वर्ड पर स्पेशल चेक और ग्रामर चेक करने के काम में ये की काम आती है।
F8- कंप्यूटर को ऑन करते वक्त बूट ऑप्शन में जाना चाहते हैं तो इस की का इस्तेमाल करें।
F9- एमएस डॉक्यूमेंट को रिफ्रेश करने और माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ईमेल के सेंड ऐंड रिसीव ऑप्शन के लिए ये कीज काम आती है।
इसे भी पढ़ें: मुफ्त का नहीं है जियोफोन, शर्ते सुनकर रह जाएंगे हैरान
F10- किसी भी ऐप में मेन्यू बार खोलने के लिए ये की काम आती है।
F11- ब्राउजर को फुल स्क्रीन या उससे बाहर आने के लिए आप इस की का इस्तेमाल करते हैं।
F12- एमएस वर्ड पर सेव एंड डायलॉग बाक्स को खोलने के लिए इस की का इस्तेमाल करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story