अगर आप भी है स्मार्ट फोन की लत, तो जरूर पढ़ें ये खबर
आज के दौर में एक-दूसरे से कनेक्टिविटी का जरिया मोबाइल है। लेकिन मोबाइल का यूज करते वक्त कई लोग कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते, जिसकी वजह से दूसरों को असुविधा होती है। इसलिए जरूरी है कि मोबाइल यूज करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखा जाए।

X
प्रज्ञा गौतमCreated On: 3 March 2019 12:02 AM GMT
ऑफिस मीटिंग, थिएटर, सिनेमा हॉल या कॉन्फ्रेंस हॉल में अचानक आपका मोबाइल तेज आवाज में बज उठे और आप किसी से बात करने लगें तो इसे
अच्छा नहीं माना जाता है। हालांकि आज हर किसी के लिए फोन एक जरूरी वस्तु बन गई है। लेकिन सेलफोन के इस्तेमाल में भी कुछ बातों का ध्यान
रखने की जरूरत होती है।

वाइब्रेशन मोड
फोन में वाइब्रेशन का ऑप्शन होता है। किसी भी ऐसे पब्लिक प्लेस पर या मीटिंग में अगर आप फोन लेकर जाती हैं तो फोन को वाइब्रेट मोड पर रखें।
इससे दूसरों को फोन की घंटी से परेशानी नहीं होगी।

मैसेज से बात करें
अगर आप ऐसी जगह बिजी हैं, जहां फोन पिक नहीं कर सकतीं लेकिन जवाब देना जरूरी है तो बात करने की बजाय मैसेज का सहारा लें। मैसेज में
विस्तृत बात करने की बजाय ऐसा मैसेज दें जिससे पता चल सके कि आप फोन पर अभी बात नहीं कर सकतीं।

धीमी आवाज में करें बात
मीटिंग, रेस्टोरेंट, बस, ट्रेन में लोगों की भीड़ के बीच तेज आवाज में बात करके अपनी निजी जानकारी लोगों को देने से बचें। अगर फोन सुनना जरूरी हो तो धीरे-धीरे या फिर अलग हटकर बात करें।

स्विच ऑफ भी करें
बेहतर होगा कि थिएटर, पूजास्थल, लाइब्रेरी, भाषण सभा या मीटिंग के दौरान अपने फोन को स्विच ऑफ कर लें। ऐसे स्थलों पर लोग शांति और एकांत चाहते हैं।

कॉलर आईडी
अपने सेलफोन पर कॉलर आईडी का इस्तेमाल करें और नंबर देखकर तय करें कि बात करना कितना जरूरी है। अगर उसके साथ बाद में बात की जा
सकती है तो उसे इग्नोर करें।
दूसरों को महत्व दें
अगर आप किसी के साथ हैं तो फोन पर लंबी बातचीत उन्हें बुरी लग सकती है। फोन पर जरूरी बात करने के बाद जितनी जल्दी हो सके बात को खत्म
करें।
खाते समय बात न करें
खाना खाते समय भी फोन पर बात करने से बचें। खासकर अगर आप ग्रुप डिनर या लंच कर रही हैं तब तो फोन पर बात बिल्कुल न करें। यदि कोई
खाना खाने के दौरान आपको फोन करता है तो उसे खाना खाने के बाद फोन करने के लिए कहें या खुद बाद में फोन करें।

ड्राइविंग करते समय
ड्राइविंग करते समय फोन पर बात न करें। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। अगर आप गाड़ी में अकेली हैं और फोन पर बात करना जरूरी हो तो ट्रैफिक के बीच फोन अटेंड करने की बजाय गाड़ी को एक किनारे पर लगाकर फोन पर आराम से बात कर सकती हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Mobile Phone Smartphones Public Place tips using mobile phone in Public cell phone use in public places cell phone etiquette in public why is cell phone etiquette important disadvantages of using mobile phones in public places मोबाइल फोन स्मार्टफोन सार्वजनिक स्थान पब्लिक प्लेस में मोबाइल फोन का उपयोग करने का तरीका मोबाइल फोन का �
Next Story