अब Google Maps को इस्तेमाल करना होगा आसान, बिना फोन की स्क्रीन अनलॉक करें इस्तेमाल, फॉलो करें स्टेप्स
गूगल मैप्स गूगल उन खास प्रोडक्ट्स में से एक है, जिसको यूजर्स रोजाना इस्तेमाल करते रहते है। साथ ही इस ऐप की मदद से यूजर्स आसानी से अपनी मंजील पर पहुंच जाते है और उन्हें कोई परेशानी भी नहीं होती है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 Aug 2018 3:02 PM GMT
गूगल मैप्स गूगल उन खास प्रोडक्ट्स में से एक है, जिसको यूजर्स रोजाना इस्तेमाल करते रहते है। साथ ही इस ऐप की मदद से यूजर्स आसानी से अपनी मंजील पर पहुंच जाते है और उन्हें कोई परेशानी भी नहीं होती है।
इसके अलावा भी यूजर्स बिना इंटरनेट के भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है और अपनी मंजील तक भी पहुंच सकते है। आइए जानते है कैसे आईफोन के यूजर्स इस ऐप को फोन को अनलॉक किए बिना इस्तेमाल कर सकते है......
ये भी पढ़े: Jio vs Airtel: 399 रुपए से लेकर 509 रुपए के हैं ये बेस्ट प्लान्स, जानिए सुविधाएं और वैधता
गूगल मैप्स एक लॉकस्क्रीन पर एक विजेट की तरह काम करता है और इस ऐप को इनेबल करने पर ऐप को स्क्रीन को अनलॉक किए बिना इस्तेमाल कर सकते है। आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
1. यूजर्स को अपने आईफोन की स्क्रीन को स्वाइप करना होगा, इसके बाद विजेट को इंस्टॉल करना होगा जो कि बाद में स्क्रीन पर देखने को मिलेगा।
2. इसके साथ ही यूजर्स को गूगल मैप्स के विजेट को एड करने के लिए स्कॉल करना होगा। बाद में इस विजेट पर क्लिक करना होगा।
3. एडिट बटन पर टैप करने के बाद एक नई स्क्रीन दिखाई देगी और साथ ही फोन में स्थित विजेट की लिस्ट भी दिखेगी। इस लिस्ट में से गूगल डाएरेक्शन पर जा कर टैप करना होगा। फिर यह स्क्रीन पर इंस्टॉल हो जाएगा।
बता दें कि गूगल मैप्स के विजेट पर यूजर्स किसी भी दिशा, दूरी के साथ समय का पता लगा सकते है। इस फीचर की खासियत है कि इसके लिए यूजर्स को अपने फोन की स्क्रीन को अनलॉक नहीं करना होगा। यूजर्स गूगल डाएरेक्शन के विजेट पर एरो की मदद से हर जगह का पता आसानी से लगा सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story