खुशखबरी: सिर्फ 5000 रुपए से कम हुआ ये स्मार्टफोन लॉन्च, फेसअनलॉक फीचर से है लैस
नया साल शुरू हो चुका है, इसके साथ ही भारत के स्मार्टफोन बाजार में पहला नया स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। भारत की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी लावा के सब ब्रेंड Xolo ने इस मार्केट में नया फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Xolo Era 4X है।

नया साल शुरू हो चुका है, इसके साथ ही भारत के स्मार्टफोन बाजार में पहला नया स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है। भारत की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी लावा के सब ब्रेंड Xolo ने इस मार्केट में नया फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Xolo Era 4X है।
वहीं कंपनी ने इस फोन को कई खास फीचर्स दिए है, जिसमें फेस अनलॉक फीचर शामिल है। इसके साथ ही ज़ोलो अपने नए फोन ज़ोलो ईरा 4 एक्स की सेल 9 जनवरी 2019 से देश की ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न पर रखी है। साथ ही इस फोन पर ग्राहकों को कई खास और आर्कषक दे रही है। आइए जानते है इसके बारे में...
अगर खो गया है आपका Aadhar Card, तो ऐसे करवा सकते है रिप्रिंट
Xolo Era 4X की स्पेसिफिकेशन
ज़ोलो ने इस फोन में 5.45 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 2.5 डी कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है।
लेकिन अब तक कंपनी ने इस फोन की रैम के साथ प्रोसेसर की जानकारी नहीं दी है। वहीं कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4G VoLTE सपोर्ट, डुअल नैनो सिम सपोर्ट दिया है और साथ ही यह फोन एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है।
Samsung Galaxy M30 के फीचर हुए लीक, ट्रिपल कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी से हो सकता लैस
अगर इस फोन के कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 8 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही एलईडी फ्लैश लाइट भी दी है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी है और इस फोन की कीमत 4,444 रुपए रखी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Smartphones Xolo Xolo Smartphones Xolo era 4x xolo smartphone under 5000 lava xolo lava xolo mobile smartphone under 5000 xolo smartphones under 5000 xolo smartphones under 6000 xolo smartphones 4g xolo smartphones in india xolo smartphones under 10000 xolo smartphones under 15000 xolo smartphones price xolo smartphones price list xolo smartphones smartprix xolo smartphones list xolo smartphones under 8000 xolo smartphones 2017 tech news gadgets Technology News in Hindi Gadgets News in Hindi Gadgets Hi