TVS Apache RTR 180 का रेस एडिशन लॉन्च, बजाज पलसर 180 को टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

X
By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |10 May 2018 6:58 AM
भारत में बुधवार को टीवीएस मोटर्स ने अपनी दमदार बाइक को लॉन्च किया है, इसके साथ ही यह कपंनी का मश्हूर आपाची आरटीआर 150 का स्पेशल रेस एडिशन है जो कि लॉन्च किया है।
भारत में बुधवार को टीवीएस मोटर्स ने अपनी दमदार बाइक को लॉन्च किया है, इसके साथ ही यह कपंनी का मश्हूर आपाची आरटीआर 150 का स्पेशल रेस एडिशन है जो कि लॉन्च किया है।
यह भी माना जा रहा है कि खास कंपनी ने इस बाइक को भारत के युवाओं को लुभाने के लिए बाजार में उतारा है और इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 83,233 रुपये तय की है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस बाइक में ट्विन डिस्क ब्रेक वर्जन के साथ पर्ल वाइट स्कीन में दिया है और साथ ही इस बाइक को स्पोर्टी ग्राफिक्स दिए है, जो कि इस बाइक को रेसिंग बाइक का रूप दे सके है।
वहीं टीवीएस की शानदार बाइक आपाची आरटीआर 150 का स्पेशल रेस एडिशन में फ्यूल टैंक पर 3डी टीवीएस लोगो लगाया गया है, जिससे इस बाइक को काफी अच्छा लुक मिलता है।
वहीं दूसरी तरफ टीवीएस की स्पोर्ट्स बाइक के रिम में रेसिंग ब्रेंडेड स्टिकर भी लगे है और साथ ही कंपनी ने इस बाइक में 180 रेस एडिशन में फ्यूल टैंक पर फॉक्स कार्बन पैनल दिया है। इस बाइक में कंपनी ने फुल डिजिटल कंसोल है, जिसमें ब्लू बैकलाइट दी है।
आपाची आरटीआर 180 के स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस बाइक में 177.4 सीसी का इंजन दिया है, यह इंजन 8,500 आरपीएम पर ज्यादा से ज्यादा 16.62 पीएस की पावर को जनरेट करता है और 6,500 आरपीएम पर 15.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।
ये भी पढ़े: Sony ने लॉन्च किया अपना शानदार स्मार्ट टीवी Bravia X9000F, सैमसंग को देगा टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स
लॉन्च के दौरान कंपनी ने यह दावा किया था कि टीवीएस की यह बाइक 0 से 60 केएमपीएच सिर्फ 4.64 सेकंड्स में पहुंच जाती है और इसकी टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें कि यह माना जा रहा है कि टीवीएस ने अपनी बाइक आपाची आरटीआर को बजाज पलसर 180 को टक्कर देने के लिए उतारा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS