TRAI ने चैनल सिलेक्टर ऐप को किया लॉन्च, अब यूजर्स आसानी से चुन पाएंगे चैनल
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण TRAI ने टीवी चैनल यूजर्स के लिए एक वेब एप्लिकेशन को पेश कर दिया है। इस ऐप्लिकेशन के जरिए यूजर्स केबल और डीटीएच कंपनियों के पैक्स और उनकी रेट का अंदाजा लगा पाएंगे।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण TRAI ने टीवी चैनल यूजर्स के लिए एक वेब एप्लिकेशन को पेश कर दिया है। इस ऐप्लिकेशन के जरिए यूजर्स केबल और डीटीएच कंपनियों के पैक्स और उनकी रेट का अंदाजा लगा पाएंगे।
अब आप भी WhatsApp पर देख पाएंगे बिजली का बिल, सर्विस हुई शुरू
TRAI के इस ऐप के जरिए यूजर्स अपनी पसंद के चैनल्स को सिलेक्ट करने के बाद उसका प्रिंट भी निकाल सकते है।
इस प्रिंट को यूजर्स अपने केबल और डिटीएच सर्विस प्रोवाइडर को दे सकते है और ट्राई के इस फैसले से डिटीएच प्रोवाइडर्स की मनमानी को भी रोका जा सकेगा।
एक फरवरी से लागू होंगे नए नियम
एक फरवरी 2019 से ट्राई के केबल और डीटीएच के नए नियम लागू हो जाएंगे। इन नए नियम के तहत यूजर्स अपनी पसंद के चैनल के लिए भुगतान करेंगे और वो ही चैनल देख पाएंगे। लेकिन अभी कुछ यूजर्स को यह समझने में दिक्कत हो रही है कि उन्हें एक महीने में कितना भुगतान करना होगा।
इस तरह पाएं इंफॉर्मेशन
1. ट्राई के इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए आपको https://channel.trai.gov.in जाना होगा।
2. इसके बाद आपको नीचे की तरफ गेट स्टार्टटेड टैब पर टैप करना होगा और इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
3. अब आप 330 चैनल की लिस्ट दे पाएंगे और जो चैनल देखने हैं उसपर टैप करना होगा। सिलेक्ट करने के बाद यूजर्स को व्यू सेक्शन पर भी टैप करना होगा।
4. इसके बाद आपके महीने का बिल ओपन हो जाएगा, जिसमें 25 फ्री चैनल शामिल होंगे।
5. आपके डिटीएच बिल पर 18 फीसद जीएसटी के साथ लग कर आएगा।
6. अब आप इस बिल को डाउनलोड करके अपने केबल और डिटीएच सर्विस प्रोवाइडर को दे सकेंगे।
चैनल चुनते वक्त सावधान रखें
बता दें कि ट्राई के नए नियम के अनुसार, यूजर्स अपने हिसाब से चैनल चुन सकते है। इसके लिए यूजर्स को सावधान रहना होगा। एक परिवार करीब 20 से 40 चैनल ही देख पाता है।
Republic Day 2019: गणतंत्र दिवस पर दोस्तों को भेजें ये Whatsapp Status और Whatsapp Stickers
यूजर्स को अपने हिसाब से चैनल चुनने होंगे। इसके साथ ही हाल ही के दिनों में 27 डिटीएच प्रोवाइडर्स ने 148 पे चैनल्स की कीमत में कमी की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- TRAI Telecom Regulatory Authority of India Channel Selector App TRAI launch Channel Selector App TRAI New Rules DTH Service Providers TV Channels Users TRAI TV channel TV channel subscribe web application DTH operators TV channel subscribe Tata Sky trai channel selector application monthly rental trai channel selector application telecom regulatory authority of india act telecom regulatory authority of india ppt dth service providers in india dth service providers in delhi TATA Sky