ब्लूटूथ से भी ऑपरेट हो सकता है, यह ''मेक इन इंडिया'' पीओएस
फ्लिपकार्ट फोनपे ने क्यूआर और यूपीआई से लैस इस पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) को बाजार में उतारा है।

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए भारतीय कंपनी फोनपे ने ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी पर बेस्ड एक नया प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) कैल्कुलेटर पेश किया है। पेटीएम को टक्कर देने के लिए फ्लिपकार्ट फोनपे ने क्यूआर और यूपीआई से लैस इस पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) को बाजार में उतारा है।
कंपनी का दावा है कि यह पीओएस किसी अन्य पीओएस से किफायती है। खास बात यह है कि यह कैल्कुलेटर पीओएस को मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- जियो फिर से धूम मचाने को है तैयार, ये सर्विस कर सकती है 30 शहरों में लॉन्च
कंपनी के मुताबिक इस कैल्कुलेटर की कीमत सिर्फ 699 रुपये है जो बाजार में मिल रहे किसी अन्य पीओएस केल्कुलेटर से काफी सस्ता है। अन्य सामान्य केल्कुलेटर की बाजार में कीमत करीब 5,000 रुपये है। इस केल्कुलेटर पीओएस को ब्लूटूथ से भी कंट्रोल किया जा सकता है।
इस केल्कुलेटर की तस्वीर फोनपे के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से जारी किया गया है। इस केल्कुलेटर का उत्पादन दिसंबर से शुरू किया जा सकता है।
#PhonePe launches India’s POS! pic.twitter.com/T2V6gCX4Wt
— PhonePe (@PhonePe_) October 31, 2017
इससे पहले फ्लिपकार्ट ने अपने E-पेमेंट प्लेटफॉर्म फोन-पे में 50 करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। इस निवेश राशि का उपयोग फोन-पे की टेक्नोलॉजी, पहुँच और सेवाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App