स्मार्टफोन को करते है इस्तेमाल तो भूल कर भी ना करें यह 4 काम, वरना होगा बड़ा नुकसान, जानें इसके बारे में
पूरी दुनिया में स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है, साथ ही यह स्मार्टफोन्स यूजर्स के काफी काम भी आ रहे है। छोटी से लेकर बड़ी जानकारी आसानी से इन स्मार्टफोन्स पर मिल जाती है, वहीं दूसरी तरफ यह स्मार्टफोन अब लोगों की जिंदगी में यह बहुत ही अहम हिस्सा बन चुका है।

पूरी दुनिया में स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है, साथ ही यह स्मार्टफोन्स यूजर्स के काफी काम भी आ रहे है। छोटी से लेकर बड़ी जानकारी आसानी से इन स्मार्टफोन्स पर मिल जाती है, वहीं दूसरी तरफ यह स्मार्टफोन अब लोगों की जिंदगी में यह बहुत ही अहम हिस्सा बन चुका है।
लेकिन इस स्मार्टफोन के भी कई बड़े फायदे है और दूसरी तरफ बड़े नुकसान भी है। आज हम आपको बताएंगे कि स्मार्टफोन इस्तेमाल करते वक्त आप को 4 बातों का ख्याल रखना है, अगर आप इन बातों का ख्याल नहीं रखेंगे तो आपके फोन को भी नुकसान पहुच सकता है-
आपको बताते है स्मार्टफोन इस्तेमाल करते वक्त इन 4 बातो का ख्याल रखना चाहिए-
डाटा बैकअप
यूजर्स का आधे से ज्यादा डाटा उसके स्मार्टफोन में जमा रहता है, एेसे में अगर डाटा का बैकअप नहीं होता है तो यूजर को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। अगर यूजर का डाटा फोन में सेव है और तब फोन खराब हो जाता है तो इससे सारा डाटा खत्म हो जाएगा। इसलिए डाटा का बैकअप बनाना जरूरी है।
फोन्स में सिक्योरिटी एप्स होना जरूरी है
अपने फोन्स को वायरस के साथ हैकर्स से बचाने के लिए सिक्योरिटी एप रखना जरूरी है, मगर यूजर को अपने फोन में ज्यादा सिक्योरिटी एप नहीं रखने चाहिए। एेसा करने से स्मार्टफोन दो एेप में कनफ्यूज हो जाता है। इस कारण से फोन की बैटरी भी ज्यादा खर्च होती है।
सॉफ्टवेयर अपडेट करना जरूरी
फोन को अपडेट करना भी काफी जरूरी होता है, क्योंकि अपडेट्स की मदद से आपका फोन मौजूदा तकनीक के साथ काम करता है। अगर आप अपने फोन को अपडेट नहीं करते है तो आपका फोन पुराने सॉफ्टवेयर पर ही काम करेगा। पुराने सॉफ्ट्वेयर पर काम करने की वजह से हैकर्स आसानी से आपका फोन हैक कर सकते है।
फोन को चार्ज करना जरूरी
अगर फोन की बैटरी को बढ़ाना है तो फोन की बैटरी को खत्म होने से पहले ही चार्ज कर ले, क्योंकि अगर फोन की बैटरी पूरे तरीके से खत्म हो जाती है तो इससे फोन पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा और फोन की बैटरी भी कमजोर पड़ जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App