Whatsapp: वॉट्सऐप पर जल्द अपडेट होंगे ये 3 धांसू फिचर्स, न मिस होगी कॉल और बच जाएगा डेटा

Whatsapp ऐप अपने फीचर्स में लगातार (Update) अपडेट और नई चीजों को जोड़ता रहता है। यही वजह है कि यह (App) ऐप लोगों के बीच सबसे पॉपुलर और पसंदीदा है। इस ऐप में जल्द ही तीन नये फीचर्स आने वाले है। यह (Features) तीनों फीचर्स अभी टेस्टिंग फेज में हैं। जिन्हें जल्द ही कंपनी अपने (User's) यूजर्स के लिए अपडेट कर सकती है।
लो-डेटा मोड
वॉट्सऐप जल्द ही अपने iOS यूजर्स के लिए ऐप में लो डेटा मोड अपडेट किया है। अब तक यह फीचर लो-डेटा यूजेस वॉट्सऐप कॉलिंग के लिए लाया गया है। इसे ऐप पर अपडेट किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से ऐप कम डेटा कनज्यूम करेगा। यह जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी गई है। उन्होंने बताया कि इस फीचर को ऑन करने के बाद ऐप सेल्युलर डेटा की मदद से फाइल्स ऑटोडाउनलोड नहीं होंगी, चाहे वाट्सऐप सेटिंग्स में ऑटोडाउनलोड का ऑप्शन इनेबल ही क्यों न हो। जल्द ही यह नया फीचर ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा।
टाइम के हिसाब से अपने आप गायब हो जाएंगे मैसेज
वाट्सऐप जल्द ही एक ओर अपडेट लाने की तैयारी कर रह है। इसमें वाट्सऐप यूजर्स द्वारा भेजे या रिसीव किए गए मेसेज को एक समय अवधि की के बाद 'गायब' कर देगा। वॉट्सऐप अपडेट्स को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट के अनुसार अभी इस फीचर की (Testing) टेस्टिंग की जा रही है। डिसअपियरिंग मेसेज फीचर (Message ) को वॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.19.275 में देखा जा सकता है। वॉट्सऐप का यह फीचर सबसे पहले ग्रुप चैट्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इस फीचर का इस्तेमाल (Group Admin) ग्रुप एडमिन कर पाएंगे।
कॉल-वेटिंग
वाट्सऐप के कुछ समय पहले ही iOS में लाए गये कॉल वेटिंग फीचर को (Android) ऐंड्रॉयड के लिए भी रिलीज कर दिया जाएगा। यह (Telecom Service) टेलिकॉम सर्विस के कॉल (Waiting Features) वेटिंग फीचर की तरह काम करता है। इस नए फीचर को पाने के लिए वाट्सऐप यूजर्स को (Google play store) गूगल प्ले स्टोर में जाकर वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा। इस फीचर के अपडेट होने पर यूजर से वाट्सऐप की कोई भी कॉल मिस नहीं होगी। अभी तक यूजर्स को वॉट्सऐप कॉल के दौरान आने वाली दूसरी (Call) कॉल का कोई (Notification) नोटिफिकेशन नहीं मिलता था।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS