अब आप भी आसानी से Paytm से अपना मेट्रो कार्ड कर सकते है रिचार्ज, जानें तरीका
भारत में मेट्रो ट्रेन का चलन एकदम तेजी से बढ़ गया है। देश का हर एक व्यक्ति मेट्रो का इस्तेमाल करता है और मेट्रो एक जगह से दूसरी जगह जाने का रास्त बेहद ही आसान बनाती है।

भारत में मेट्रो ट्रेन का चलन एकदम तेजी से बढ़ गया है। देश का हर एक व्यक्ति मेट्रो का इस्तेमाल करता है और मेट्रो एक जगह से दूसरी जगह जाने का रास्त बेहद ही आसान बनाती है।
वहीं मेट्रो भी अपने यात्रियों को कई सारी सुविधाएं देती है, जिसमें गर्मी के टाइम ऐसी की सुविधा देना और सही समय पर यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाना शामिल है। कई बार मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को टोकन खरीदना पड़ता है, जिसमें उन्हें लंबी लाइन में लगना पड़ता है और इससे टाइम भी खराब होता है।
ऐसे में मेट्रो ने अपने यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड को पेश किया था, जिसको यात्री रिचार्ज करवाके यात्रा कर सकता है। लेकिन समय पर इस कार्ड को रिचार्ज करवाना पड़ता है।
वैसे तो इस कार्ड को रिचार्ज करवाने के कई सारे तरीके है। हम आज आपको पेटीएम की जरिए मेट्रो कार्ड को रिचार्ज करवाने का तरीका बता रहे है। आइए जानते है इसके बारे में...
Happy New Year 2019 / Google ने New Year Eve 2018 पर बनाया खास Doodle
ऐसे करें अपना मेट्रो कार्ड रिचार्ज
1. इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने पेटीएम अकाउंट पर जाना होगा। यहां लॉगइन करना होगा।
2. इसके बाद यूजर्स को कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें मेट्रो का ऑप्शन दिखाई देगा और इसपर जाकर टैप करना होगा।
3. इतना करने के बाद यूजर्स को अपने शहर का नाम चुनना होगा। अगर आप दिल्ली में है, तो आपको दिल्ली मेट्रो को चुनना होगा।
4. इसके बाद यूजर्स को अपने कार्ड का नंबर एंटर करना होगा और जितने का रुपए का रिचार्ज करवाना है, उतनी अमाउंट एंटर करनी होगी।
5. यह सब एंटर करने के बाद यूजर्स को Procced पर टैप करना होगा। इसके बाद यूजर्स को अपने हिसाब से पेमेंट का ऑप्शन चुनना होगा।
Best Prepaid Plans / ये हैं Airtel के बेस्ट बजट डेटा प्लान, ऐसे उठाएं लाभ
6. इतना प्रोसेस पूरा करने के बाद यूजर्स का मेट्रो कार्ड रिचार्ज हो जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Tech Tips Paytm Metro Card Metro Card Recharge Metro Card Recharge Process Delhi Delhi Metro DMRC recharge metro card from paytm recharge metro card recharge bangalore metro card from paytm recharge metro card using paytm recharge metro card through paytm recharge your metro card paytm how to recharge hyderabad metro card from paytm recharge metro card by paytm metro card recharge paytm coupon paytm mall paytm customer number paytm kyc paytm seller paytm offers paytm app paytm business paytm download paytm