Tata Motors ने वाहनों में सुरक्षा प्रौद्योगिकी के लिए करार, होगा बड़ा बदलाव

Tata Motors ने वाहनों में सुरक्षा प्रौद्योगिकी के लिए करार, होगा बड़ा बदलाव
X
वाहन बनाने वाली कंपनी Tata Motors ने अपने वाणिज्यिक वाहनों में सुरक्षा प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने के लिए कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी डब्ल्यूएबीसीओ इंडिया के साथ करार किया है।
विज्ञापन

वाहन बनाने वाली कंपनी Tata Motors ने अपने वाणिज्यिक वाहनों में सुरक्षा प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने के लिए कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी डब्ल्यूएबीसीओ इंडिया के साथ करार किया है।

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस करार के तहत उसके वाहनों में विशेष सुरक्षा प्रौद्योगिकियां मुहैया कराई जाएंगी। इनमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑटोमेटिक ट्रैक्शन कंट्रोल (एटीसी), हिल स्टार्ट ऐड (एचएसए), कोलिज़न मिटिगेशन सिस्टम (सीएमएस) और लेन डिपार्चर वॉर्निंग सिस्टम (एलडीडब्ल्यूएस) शामिल हैं।

कंपनी के अध्यक्ष (वाणिज्यिक वाहन) गिरीश वाघ ने कहा, ‘टाटा मोटर्स ने हमेशा नवोन्मेषी उत्पाद और सेवाएं मुहैया करा भारतीय वाणिज्यिक वाहन उद्योग में बदलाव लाने में अग्रणी भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें- जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में किया धमाका, तीन साल में हुआ ये बड़ा बदलाव

अपने उपभोक्ताओं को स्थाई मूल्य मुहैया कराने में हमारी मदद के साथ हम उद्योग के लिहाज से अग्रणी सुरक्षा एवं दक्षता प्रौद्योगिकियां विकसित करने के लिए डब्ल्यूएबीसीओ के साथ साझेदारी जारी रखेंगे।’

Tata Motors चाहती है कि जिस तरह से भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्यां बढ़ी है और सरकार ने भी वाहन निर्माता कंपनियों को निर्देश दिया है कि वाहनों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाया जाए और उनमें ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा के उपकरण लगाए जाए।

(भाषा- इनपुट)

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन