एंड्रॉयड फोन के इस फोन में बंद हो गया है WhatsApp, आपको आई है ऐसी दिक्कत तो पढ़ें ये खबर

एंड्रॉयड फोन के इस फोन में बंद हो गया है WhatsApp, आपको आई है ऐसी दिक्कत तो पढ़ें ये खबर
X
फेसबुक द्वारा अधिकृत मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप की तरफ से ऐसी जानकारी आ रही थी कि 01 फरवरी से यह पुराने वर्जन के स्मार्टफाेन में सपोर्ट नहीं करेगा। अगर आपके फोन में भी यह सुविधा काम नहीं कर रही है तो आप इसे अपडेट कर दोबारा चला सकते हैं।
विज्ञापन

क्या आपके फोन में व्हाट्सएप (WhatsApp) नहीं चल रहा। तो यह खबर आपके लिए है। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि एक फरवरी से कई स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा। अगर आपके सामने भी यह समस्या आ गई है तो घबराए नहीं, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने पुराने फोन में ही व्हाट्सएप चालू कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि 1 फरवरी 2020 से 2.3.7 वर्जन वाले एंड्रॉयड फोन पर व्हाट्सएप ने सपोर्ट देना बंद कर दिया है। इसके अलावा आईओएस 8 और इसके नीचे के फोन पर भी व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं कर रहा है। इससे पहले सिंबियन फोन्स में भी व्हाट्सएप बंद हो चुका है। ऐसा नहीं है कि केवल व्हाट्सएप ने ही इन डिवाइसेस से सपोर्ट खत्म किया है। कई अन्य सर्विस भी इन फोन्स पर बंद हो चुकी हैं।

ऐसे करें व्हाट्सएप अपडेट

एंड्रॉयड यूजर्स फोन की सेटिंग्स में जाकर अबाउट फोन से अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्जन को जान सकते हैं। साथ ही सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करके अपने स्मार्टफोन को अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा आईफोन के यूजर्स सेटिंग्स में जाकर जनरल ऑप्शन को चुनकर सॉफ्टवेयर अपडेट को चुन कर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी ले सकते हैं और वहां से सॉफ्टवेयर अपडेट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप के यूजर्स अरबों में


फेसबुक द्वारा अधिकृत मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) को जनवरी 2020 में 5 अरब बार डाउनलोड किया गया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला यह दूसरा गैर-गूगल ऐप (Non Google App) बन चुका है। मासिक तौर पर इसके 1.6 अरब सक्रिय यूजर्स हैं। इसके बाद 2019 में 1.3 अरब की संख्या के साथ फेसबुक मैसेंजर (Facebook Massenger) के यूजर्स और 1.1 अरब की संख्या के साथ वीचैट (VChat) के यूजर्स हैं। फेसबुक और यूट्यूब (YouTube) के बाद दुनियाभर में यह तीसरा सर्वाधिक लोकप्रिय ऐप है। गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) के अनुसार, दक्षिणी कोरिया व्हाट्सऐप का तेजी से बढ़ता बाजार है। साल 2019 में इसके डाउनलोडिंग में 56 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

विज्ञापन

व्हाट्सऐप को पहली बार वर्ष 2009 में रिलीज किया गया था


मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को पहली बार वर्ष 2009 में रिलीज किया गया था। पिछले साल कंपनी ने वित्त वर्ष 2019 के लिए पहली बार रेवेन्यू रिपोर्ट पेश की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को भारत से 6.8 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह कमाई कंपनी को भारत में व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप से भी हुई है। भारत में फिलहाल 10 लाख लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत में व्हाट्सऐप के 40 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। व्हाट्सऐप के 10 सालों के इतिहास में 31 दिसंबर, 2019 को एक दिन में सबसे अधिक संदेश भेजे गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन