ये डेटा प्लान है एकदम खास, मिलेगा ज्यादा डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल, ऐसे उठाएं लाभ
रिलायंस जियो के आने के बाद से ही देश के टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति हुई है। जियो के आते ही देश के लोगों को अनलिमिटेड कॉल के साथ ज्यादा डेटा की सुविधा मिलनी शुरू हो चुकी है। वहीं, अब लोग पहले एक महीने के लिए 1 जीबी डेटा खरीदते थे, लेकिन अब उन्हें एक दिन के लिए 1 जीबी डेटा मिल रहा है।

रिलायंस जियो के आने के बाद से ही देश के टेलीकॉम सेक्टर में क्रांति हुई है। जियो के आते ही देश के लोगों को अनलिमिटेड कॉल के साथ ज्यादा डेटा की सुविधा मिलनी शुरू हो चुकी है।
वहीं, अब लोग पहले एक महीने के लिए 1 जीबी डेटा खरीदते थे, लेकिन अब उन्हें एक दिन के लिए 1 जीबी डेटा मिल रहा है। कॉल की बात करें तो पहले लोगों को कॉल के लिए ज्यादा चार्ज देना पड़ता था, लेकिन जियो के आने के बाद से ही कॉल भी अलिमिटेड हो गई है।
साथ ही प्रीपेड प्लान के साथ अब ब्रॉडबैंड प्लान का भी चलन तेजी से बढ़ गया है, अब लोग अपने घर में वाई-फाई के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे हैं। आज हम आपको ब्रॉडबैंड प्लान की जानकारी देने जा रहे है, जिससे आप अपने हिसाब से इन प्लान को चुन सकते है। चलिए जानते है इन प्लान के बारे में.....
एयरटेल के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान
1. एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 499 रुपए का ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 100 जीबी महीना दे रही है। इसके साथ ही इंटरनेट- 8 एमबीपीएस की स्पीड से भी दे रही है और साथ ही कॉल्स की सुविधा भी दे रही है।
2. एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 799 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 40 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही 500 जीबी बोनस डेटा भी दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी अपने यूजर्स को नेटफ्लिक्स अमेज़न प्राइम की फ्री सब्सक्रिपशन भी दे रही है।
बीएसएनएल के सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान
1. बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए 675 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 10 एमबीपीएस की स्पीड से 5 जीबी डेटा दे रही है। इसके साथ ही कुल 150 जीबी डेटा एक महीने में दे रही है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दे रही है।
2. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 845 रुपए का डेटा प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को रोजाना 10 एमबीपीएस की स्पीड से 10 जीबी डेटा दे रही है। साथ ही एक महीने में कुल 300 जीबी डेटा दे रही है। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Data Plans Special Data Plans Data Unlimited Calls Reliance Jio Jio Jio Plans Telecom Sector Broadband Plans Airtel BSNL Airtel Broadband Plans BSNL Broadband Plans Best Data Plans Cheap Data Plans airtel broadband plans at delhi airtel broadband plans app airtel broadband plans 399 airtel broadband plans faridabad airtel broadband plans gurgaon airtel broadband plans offers airtel broadband plans amazon prime airtel broadband plans chennai bsnl broadband plans delhi bsnl broadband pla