Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Facebook ने डेटा लीक मामले में की बड़ी कार्रवाई, इन 200 Apps को किया सस्पेंड

फेसबुक से यूजर्स के डेटा लीक होने के बाद से ही फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वहीं इस घटना के बाद ही फेसबुक के सीईओ ने इस पर कड़ी कार्रवाई करने की घोषणा की थी।

Facebook ने डेटा लीक मामले में की बड़ी कार्रवाई, इन 200 Apps को किया सस्पेंड
X

फेसबुक से यूजर्स के डेटा लीक होने के बाद से ही फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। वहीं इस घटना के बाद ही फेसबुक के सीईओ ने इस पर कड़ी कार्रवाई करने की घोषणा की थी।

फेसबुक ने यूजर्स के डेटा लीक मामले में पहली कार्रवाई करते हुए 200 एप्स को बरखास्त कर दिया है, लेकिन अभी तक कंपनी इसकी जानकारी नहीं दी है कि यह 200 एप्स कौन से है।

यह भी जानकारी सामने आई है कि इन एप्स के पास काफी बड़ी संख्या में यूजर्स के डेटा का एक्सेस था, वहीं दूसरी तरफ फेसबुक के सीईओ मार्क जुकेरबर्ग ने 21 मार्च को इस मामले पर कड़ी कार्यवाही करने का एेलान किया था।

ये भी पढ़े: फेसबुक CEO की घोषणा, यूजर्स को मिलेगा हिस्ट्री क्लियर करने का विकल्प

फेसबुक डेटा लीक मामले में कंपनी की तरफ से सख्त कार्यवाही की जाएगी और यह कार्यवाही दो चरणों में की जाएगी, वहीं मार्क जुकेरबर्ग ने एक-एक एप की गहराई से जांच करने का वादा किया है।

वहीं फेसबुक के साझेदारी उपाध्यक्ष आर्किबोंग ने अपने ब्लॉग में लिख कर इस बात की जानकारी दी है कि जांच का काम काफी तेजी से चल रहा है और यह जांच दो चरणों में की जाएगी।

फेसबुक की तरफ से डेटा लीक मामले की जांच के पहले चरण में एक-एक एप की गहराई से जांच की जाएगी और दूसरे चरण में जिस एप पर संदेह होगा उससे पूछताछ की जाएगी। वहीं उसके पास मौजूद डेटा को लेकर और उसकी पहुंच को लेकर कई सवाल जावाब किए जाएंगे।

यह भी कहा जा रहा है कि अगर किसी भी एप के खिलाफ डेटा के गलत इस्तेमाल के सबूत मिले तो उस पर बैन लगा दिया जाएगा, वहीं दूसरी तरफ इसकी जानकारी लोगों को वेबसाइट को जरिए दी जाएगी।

ब्लॉग में आगे लिखा है कि यूजर्स के डेटा का गलत इस्तेमाल करने वाले एप का पता लगाने के लिए कंपनी को काफी काम करना पड़ रहा है और इसमें अभी तक काफी काम चल रहा है।

ये भी पढ़े: FACEBOOK जल्द लॉन्च करेगा डेटिंग एप, जानें इसकी खासियत

बता दें कि फेसबुक डेटा लीक के मामले में फेसबुक बुरी तरह से घिर गया था, जिसके बाद फेसबुक पर कई गंभीर आरोप भी लगे है, इसके साथ ही फेसबुक से 500 से ज्यादा भारतीयो का डेटा लीक हो गया था।

इसके बाद भारत की तरफ से फेसबुक को इस मामले पर कार्यवाही करने की अपील भी की थी। वहीं दूसरी तरफ फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसमें अपनी गलती मानी थी, इस मामले में कड़ी कार्यवाही करने की घोषणा भी की थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story