स्मार्टफोन के सारे ऐप कर ले ''अनइंस्टॉल'' क्योंकि आ गया है ''योनो''
भारतीय स्टेट बैंक के इस ऐप में 60 जरूरी ऐप एक साथ मिलेंगे।

भारत की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपना नया ऐप योनो YONO (You Only Need One app) लॉन्च कर रही है। इस ऐप के बारे में भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर पिछले कुछ दिनों से कैंपेन चला रही है। माना जा रहा है कि भारतीय स्टेट बैंक के इस ऐप की टक्कर PayTM, freecharge, Mobikwik व अन्य ऐप्स से होगी।
The way you bank, purchase and book is about to transform. Stay tuned for SBI’s biggest launch of the year! pic.twitter.com/m7T5i0ErUf
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 22, 2017
यह भी पढ़ें- अब नैनो की जगह लें नियो का आनंद, टाटा की नई इलेक्ट्रीक कार आ रही है धूम मचाने
60 जरूरी काम करेगी आसान
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह ऐप आपके रोजमर्रा की जिंदगी के लिए करीब 60 जरूरी काम आसान करेगी। मतलब आप 60 सर्विसिज को एक ही जगह पर इस्तेमाल कर पाएंगे। इस ऐप से आप कैब सर्विस प्रोवाइडर जैसे Uber, Ola के साथ-साथ ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स जैसे Jabong, Max, Myntra भी इस ऐप में मिलेगें।
We are about to up the ante… Watch this space for a launch you don’t want to miss! pic.twitter.com/2JnqNktBSF
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 23, 2017
यह भी पढ़ें- घर बैठे 160 से ज्यादा सरकारी काम निपटाएगा ये ऐप
14 अलग-अलग कैटेगरी मिलेगी
इस ऐप में आपको 14 अलग- अलग कैटेगरी मिलेंगी, जिसमें किताबें, कैब बुक करना, फिल्म टिकट बुक करना, खाना पीना, ट्रैवल और मेडिकल सेवाएं शामिल होंगी। इतना ही नहीं इस ऐप से होम एंड फर्निशिंग, ऑटोमोबाइल, होस्पिटेलिटी एंड हॉलीडेज, गिफ्टिंग, ग्रॉसरी, जनरल स्टोर्स, हेल्थएंड पर्सनल केयर, इलेक्ट्रॉनिक, फूड्स एंड इंटरटेनमेंट, ज्वैलर्स और कई अन्य सेवाएं भी मिलेंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App