Samsung Galaxy A70 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, सुपरफास्ट चार्जिंग से है लैस, जानें कीमत और फीचर
कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपना अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A70 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Samsung Galaxy A70 स्मार्टफोन में कई तरह के खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इसको अन्य स्मार्टफोन से बहुत अलग बनाते है।

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपना अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A70 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Samsung Galaxy A70 स्मार्टफोन में कई तरह के खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इसको अन्य स्मार्टफोन से बहुत अलग बनाते है।
खुशखबरी : अब Free में यहां देखें IPL 2019 के सभी मैच
कंपनी ने इस फोन में दमदार बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। चलिए जानते है Samsung Galaxy A70 स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स....
Samsung Galaxy A70 की कीमत
सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी ए70 की कीमत को लेकर किसी भी तरह कोई खुलासा नहीं कि है। यह कयास लगाए जा रहे है कि कंपनी 10 अप्रैल को होने वाले इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी ए70 की कीमत के बारे में पता चलेगा। कंपनी ने इस फोन को कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लैक, ब्लू, कोरल और वाइट कलर शामिल हैं।
Samsung Galaxy A70 के फीचर्स
1. कंपनी ने इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
2. कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा कोर डुअल 2.0 गीगाहर्ट्ज प्लस हेक्सा 1.7 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर दिया है।
3. कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 8 जीबी रैम दी है और इसकी 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।
4. सैमसंग गैलेक्सी ए70 लेटेस्ट एंड्रॉयड पाई पर काम करता है।
5. कंपनी ने इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 32+8+5 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
6. कंपनी ने इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी है।
Motorola का दमदार फोन Motorola One Vision की फीचर हुए लीक, जानें पूरी इंफॉर्मेशन
Samsung Galaxy A70 का डिजाइन
कंपनी ने इस फोन में 3डी गलास्टिक डिजाइन के साथ वॉटर ड्रॉप नॉच और बॉटम में बारीक चिन दी है। कंपनी ने खास तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। वहीं, कंपनी ने इस फोन में पॉवर और वॉल्यूम स्मार्टफोन के दायीं तरफ दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Samsung Galaxy A70 Samsung Galaxy A70 Smartphone Samsung Samsung Smartphones Samsung Galaxy A70 Launch Samsung Galaxy A70 Launch Date Samsung A Series samsung galaxy a70 price in india samsung galaxy a70 gsmarena samsung galaxy a70 processor samsung galaxy a700fd samsung galaxy a70 specs Samsung Galaxy A70 Price Specifications Samsung Galaxy A70 Price Samsung Galaxy A70 Features Samsung Galaxy Series Tech News Technology Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News सैमसं�