Renault ने अपनी दमदार Kwid को किया लॉन्च, खास फीचर से है लैस, जानें इसके कीमत
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Renault ने अपनी सबसे लोकप्रिय कार Kwid को अपग्रेड किया है। Renault ने क्विड के अपग्रेड वर्जन का नाम 2019 Renault Kwid दिया है।

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Renault ने अपनी सबसे लोकप्रिय कार Kwid को अपग्रेड किया है। Renault ने क्विड के अपग्रेड वर्जन का नाम 2019 Renault Kwid दिया है।
बजट 2019 : पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, जानें आज का रेट
2019 Renault Kwid की कीमत आउटगोइंड मॉडल की तरह 2.66 लाख रुपए रखी है और साथ ही इसमें खास फीचर भी दिए है। 2019 Renault Kwid के टॉप मॉडल की कीमत 4.63 लाख रुपए ही रहेगी। Renault ने इस कार में खास इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेफ्टी किट दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, कुछ डीलर्स ने कहा है कि 2019 मार्च में Kwid कार के अलग मॉडल की कीमत में 10,000 से लेकर 15,000 रुपए तक बढ़ा सकती है।
Renault ने इस कार में 7.0 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है और यह आइफोन समेत एंड्रोइड को सपोर्ट करेगा। वहीं, रेनो की यह कार भारत की सबसे किफायती कार में से एक हैं।
इसके साथ ही रेनो ने इस कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में यूएसबी का सपोर्ट दिया है और साथ ही पुश टू टॉक का भी फीचर दिया है। इतना ही नहीं इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है।
सेफ्टी के लिहाज से रेनो ने 2019 Renault Kwid के सभी वेरियंट में ईबीडी के साथ एबीएस, एक ड्राइवर समेत पैसेंजर सीटबेल्ट रिमांइडर के साथ स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया है। यह सभी फीचर को 1 अप्रैल 2019 से सभी कार निर्माता कंपनी को अपनी कार में देने होंगे।
2019 Renault Kwid
रेनो ने 2019 रेनो क्विड में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 54 बीएचपी, 68 एचपी की ताकत जनरेट करता है। वहीं, रेनो ने इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।
बता दें कि रेनो की 2019 Renault Kwid मारुति सुजुकी ऑल्टो के साथ डेटसन रडीगो को कड़ी टक्कर दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Renault Kwid Renault Kwid 2019 Renault Kwid Renault Cars 2019 Renault Kwid Price 2019 Renault Kwid Features 2019 Renault Kwid Specs 2019 Renault Kwid Launch renault kwid 2019 interior renault kwid 2019 outsider renault kwid 2019 kwid 2019 new kwid 2019 renault kwid specification new kwid new renault kwid 2019 renault cars in india kwid rxl 2019 renault kwid renault kwid images Automobile Auto News India News Haribhumi Haribhoomi News रेनो रेनो क्विड 2019