Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दोपहिया सवारों की जान बचाने के लिए, रिलायंस ने उठाया बड़ा कदम, देगी सुरक्षा कवच

दुनिया में सबसे ज्यादा रोड एक्सिडेंट भारत में होते हैं, साथ ही रोजाना 400 से ज्यादा दोपहिया वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं। इसका मतलब है कि हर घंटे में लगभग 16 हादसे होते है और यह काफी चिंता की बात है। लेकिन इसके बावजूद रोड सेफ्टी को लेकर गंभीरता दिखाई नहीं देती है।

दोपहिया सवारों की जान बचाने के लिए, रिलायंस ने उठाया बड़ा कदम, देगी सुरक्षा कवच
X

दुनिया में सबसे ज्यादा रोड एक्सिडेंट भारत में होते हैं, साथ ही रोजाना 400 से ज्यादा दोपहिया वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं। इसका मतलब है कि हर घंटे में लगभग 16 हादसे होते है और यह काफी चिंता की बात है। लेकिन इसके बावजूद रोड सेफ्टी को लेकर गंभीरता दिखाई नहीं देती है।

ये भी पढ़े: Samsung Galaxy Wide 3 लॉन्च, 13 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट के साथ है कैमरा, जानें इसके फीचर्स

रिलायंस इंडस्ट्री ने इस मुद्दे पर पहल करते हुए अपने कर्मचारियों को ‘रिलायंस कवच’ देने की घोषणा की है। रिलायंस के इस कवच के तहत एक्सिडेंट की स्थिती में रिलायंस कवच दोपहिया सवारों की जान की हिफाजत करेगा।

‘रिलायंस कवच’ दरअसल एक सुरक्षा किट है, जिसमें DOT सर्टिफाइड हेलमेट के साथ कंधों और कोहनियों को सुरक्षा देने वाली जैकेट, हथेलियों को घिसट से बचाने के लिए ग्लब्स और घुटनों को सुरक्षा देने वाले गार्ड इसमें शामिल हैं।

रिलायंस कवच सुरक्षा किट में शामिल सुरक्षा गियर इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हैं। इस सुरक्षा किट की मार्किट की कीमत 50 हजार रुपये के करीब है। जिसे रिलायंस अपने कर्मचारियों को 12 हजार रुपये में उपलब्ध करवा रहे है।

ये भी पढ़े: Samsung Galaxy J6 को सिर्फ 990 रुपये में खरीद सकते हैं ग्राहक, जानें स्पेशल फीचर्स

बता दें कि 1 हजार से अधिक ऑर्डर मिलने पर ही इसकी कीमत को कम किया जा सकता है। रिलायंस के कर्मचारी इस सेफ्टी किट को जीरो% इंटेरेस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते है।

रिलायंस इसके लिए कर्मचारियों को सॉफ्ट लोन भी उपलब्ध करवाएगा। दोपहिया वाहन चालकों की हिफाजत के लिए रिलायंस इंडस्ट्री की इस पहल के बाद कई और कंपनियों ने भी इस मुद्दे पर आगे आने की उम्मीद जताई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story