PUBG Lite Version : भारत में जल्द लॉन्च होगा पब्जी का लाइट वर्जन

प्लेयर अननोन बैटलग्राउड यानि पबजी दुनिया में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम है। पबजी गेम भारत में भी बहुत लोकप्रिय गेम है और आलम यह है कि इस गेम युवक, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग तक खेलते हैं।
वहीं, पबजी भी अपने प्लेयर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है और साथ ही नए फीचर्स पेश कर रहा है। लेकिन कई लोग पबजी गेम को डाउनलोड नहीं कर पाते हैं, क्योंकि इस गेम का साइज बहुत ज्यादा है।
पबजी इस वजह को ध्यान में रखकर भारत में अपना लाइट वर्जन पबजी लाइट (PUBG Lite) को लॉन्च करने जा रहा है। पबजी ने अपने लाइट वर्जन को ताइवान, ब्राजील और बांगलादेश में लॉन्च कर दिया है और यह गेम अन्य बैटल रोयाल गेम्स को कड़ी चुनौती दे सकता है।
पबजी गेम के मेकर्स ने भारत में मौजूद अपने अधिकारिक फेसबुक पेज पर पबजी लाइट के लॉन्च को लेकर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में ताज महल के साथ पबजी लाइट कमिंग सून लिखा दिखाई दे रहा है। पबजी ने अपने लाइट वर्जन को मौजूदा पबजी गेम के मुकाबले हलका बनाया है और इस लाइट वर्जन को सबसे पहले कंप्यूटर प्लेयर्स के लिए पेश किया जाएगा।
पबजी लाइट वर्जन कम रैम वाले कंप्यूटर के साथ लैपटॉप के लिए लॉन्च किया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स इस गेम को खेल सकेंगे। यह भी माना जा रहा है कि पबजी अपने लाइट वर्जन के जरिए ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स को जोड़ना चाहती है। तो चलिए जानते हैं पबजी लाइट गेम के लिए क्या सिस्टम आवश्यकताओं जरूरत है.....
पबजी गेम के लिए ये हैं सिस्टम आवश्यकताएं
1. अगर आपको भी पबजी लाइट वर्जन को इस्तेमाल करना है, तो आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडो 7, 8, 10 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। इसके साथ ही आपके कंप्यूटर में कोर आई3 2.4 गीगाहर्ट्ज होना चाहिए।
2. पबजी लाइट वर्जन के लिए आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में 4 जीबी रैम के साथ इंटल एचडी 4000 होना चाहिए, तभी गेम सही तरह से काम करेगा।
पबजी गेम के लिए सिस्टम आवश्यकताएं
1. अगर आपको भी पबजी गेम बिना हैंग के खेलाना है, तो आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में विंडो 7,8,10 64 बिट का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। इसके अलावा कोर आई5 2.8 गीगाहर्ट्ज भी होना अनिवार्य है।
2. पबजी के बेहतर अनुभव के लिए आपके कंप्यूटर में 8 जीबी रैम के साथ निवविदिया जीटीएक्स 660 होनी चाहिए और साथ ही एचडीडी 4जीबी होना अनिवार्य है।
आपको बता दें कि पबजी लाइट वर्जन के लॉन्च को लेकर गेम मेकर्स ने अधिकारिक तौर पर किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि पबजी अपने लाइट वर्जन को भारत में 25 जून को लॉन्च कर सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS