सामान्य फीचर फोन में महिलाओं को मिलेगी पैनिक बटन की सुविधा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

सामान्य फीचर फोन में महिलाओं को मिलेगी पैनिक बटन की सुविधा, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
X
देश में महिलाओं की सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए शुरु की गई केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (डब्ल्यूसीडी) की पैनिक बटन की पहल जल्द ही धरातल पर साकार होती हुई नजर आने वाली है।

देश में महिलाओं की सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए शुरु की गई केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (डब्ल्यूसीडी) की पैनिक बटन की पहल जल्द ही धरातल पर साकार होती हुई नजर आने वाली है।

क्योंकि विभाग ने इसे स्मार्ट फोन के अलावा सामान्य फीचर फोन में भी उपलब्ध कराने के लिए तेजी से हाथ-पांव मारना शुरु कर दिया है। जल्द ही इस संबंध में डब्ल्यूसीडी मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (डीओटी) से भी बातचीत करेगा और मामले को लेकर उनकी तमाम भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश करेगा।

यह भी पढ़ें- वोडाफोन ने पंजाब में शुरू की VoLTE सेवा, ग्राहक ले पाएंगे सुपरफास्ट इंटरनेट का मजा

डब्ल्यूसीडी मंत्रालय के उच्चपदस्थ सूत्रों ने हरिभूमि को बताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि डीओटी मंत्रालय से मंत्रणा के बाद जरुर एक अच्छी खबर निकलकर सामने आएगी। जिससे देश की आधी आबादी यानि महिलाओं को काफी मदद और राहत मिलेगी।

डीओटी से चर्चा, पैनिक बटन से जुड़े अन्य कार्यों को पूरा करने में दो से ढाई महीने का वक्त लगने की संभावना है। इसके हिसाब से जून तक पैनिक बटन स्मार्ट और सामान्य फीचर फोन दोनों में नजर आने लगेगा।

गौरतलब है कि डब्ल्यूसीडी मंत्रालय शुरुआत से पैनिक बटन को सामान्य फोन से शुरु करना चाहता था। लेकिन डीओटी विभाग की ओर से इस पर कुछ आपत्तियां जाहिर की गई थीं।

यह भी पढ़ें- नशा करने जैसी ही है स्मार्टफोन की लत : अध्ययन

जिसके बाद इसे स्मार्ट फोन से शुरु किया गया। सामान्य फोन से शुरुआत करने के पीछे डब्ल्यूसीडी का तर्क महिलाओं द्वारा ज्यादातर जगहों पर सामान्य फोन का इस्तेमाल किया जाना है।

पीएम करेंगे उद्घाटन

डब्ल्यूसीडी मंत्रालय की इच्छा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पहल का उद्घाटन कराने की है। जैसे ही उनसे समय मिलेगा। इसे अमलीजामा पहना दिया जाएगा। मंत्रालय ने स्मार्ट फोन पर इसके ट्रायल के लिए वृहद जनसंख्या वाले राज्य उत्तर-प्रदेश को चुना था।

वहां के कुल 45 लोकेशन पर पैनिक बटन को लेकर ट्रायल किए जा चुके हैं। अभी विभाग में डेटा के विश्लेषण का काम चल रहा है। जैसे ही उसकी रिपोर्ट सामने आएगी। इसे देशभर में लागू किया जाएगा। एक अगस्त 2017 के बाद आए स्मार्ट फोन के जितने ब्रैंड बाजार में बिके हैं।

उनके हार्डवेयर में ही पैनिक बटन का प्रावधान किया गया है। इसमें पैनिक बटन का ऐप डाउनलोड करने के बाद अगर कोई पावर का बटन तीन बार दबाएगा। तो पैनिक बटन काम करने लगेगा और फोन में मौजूद इमरजेंसी (100 और 112) नंबर पर मैसेज जाने लगेंगे।

यह भी पढ़ें- महिंद्रा बोलेरो की बिक्री में हुआ जबरदस्त इजाफा, पिछले साल बिकी 10 लाख गाड़ियां, जानें फीचर्स

पैनिक बटन की खूबियां

पैनिक बटन 100 नंबर से जुड़ा हुआ रहेगा। जब कोई मुसीबत में फंसी हुई महिला इसे अपने फोन पर दबाएगी, तो उसका संदेश पुलिस को भी चला जाएगा। कुछ राज्यों में इसे इमरजेंसी नंबर 112 से जोड़ा गया है। बटन का इस्तेमाल करने के बाद पांच तरह से संदेश का प्रचार होगा।

पहला-आसपास की पुलिस अथोरिटी के पास मदद के लिए पांच मैसेज भेजेगा, दूसरा-पहले से फीड किए गए पांच नंबरों पर मैसेज जाएंगे, तीसरा-इमरजेंसी नंबर पर वॉयस कॉल जाएगी, चौथा-सभी के पास यूजर की लोकशन जाएगी और पांचवा- आस-पास मौजूद 25 वॉलिंटियर्स के पास मदद के लिए अलर्ट जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story