Oppo F9 स्मार्टफोन लॉन्च, नॉच फीचर है लैस, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने वियतनाम में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो एफ9 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी इस फोन के एक और वेरियंट ओप्पो ए9 प्रो को भी लॉन्च किया है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने वियतनाम में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो एफ9 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी इस फोन के एक और वेरियंट ओप्पो ए9 प्रो को भी लॉन्च किया है।
ओप्पो के दोनों ही वेरियंट्स के डिजाइन्स और फीचर्स ज्यादातर एक जैसे है। कंपनी ग्राहक को दो कलर ऑप्शन दिए है, जिसमें सनराइज रेज और ब्लू कलर शामिल है। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि ओप्पो एफ9 को भारत में 21 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़े: Xiaomi Redmi 5A की Mi.com पर प्री-ऑर्डर सेल शुरू, जानें इसकी कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Oppo F9 की कीमत
कंपनी ने इस फोन को दो कल वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें सनराइज रेड और ब्लू कलर शामिल है। कंपनी ने ओप्पो एफ9 की कीमत वीएनडी 76,90,000 यानी करीब 23,300 रुपए हो सकती है।
Oppo F9 के स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2280x1080 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। ओप्पो ने इस फोन में 12एनएम मीडियाटेक हेलियो पी60 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है।
साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 पर चलता है।
Oppo F9 का कैमरा
कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में कंपनी ने 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
Oppo F9 के अन्य फीचर्स
ओप्पो ने इस फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी है, साथ ही इसमें वीओओसी फ्लैश चार्ज का सपोर्ट दिया है। कंपनी ने इसमें कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए है।
ये भी पढ़े: अनजान नंबर की लोकेशन का इस तरह करें पता, फॉलो करें ये स्टेप्स
बता दें कि यह भी माना जा रहा है कि ओप्पो का यह फोन वीवो वी9 को कड़ी टक्कर दे सकता है। साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि ओप्पो एफ9 21 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App