OLA ने रेलवे की तरह लॉन्च की बीमा पॉलिसी, मात्र 1 रुपए में ले सकते हैं 5 लाख का इंश्योरेंस

OLA ने रेलवे की तरह लॉन्च की बीमा पॉलिसी, मात्र 1 रुपए में ले सकते हैं 5 लाख का इंश्योरेंस
X
ऐप बेस्ड टैक्सी की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी OLA ने भारतीय रेलवे के तर्ज पर कैब बुक करने वाले यात्रियों के लिए बीमा पॉलिसी की शुरुआत की है।
विज्ञापन

ऐप बेस्ड टैक्सी की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी OLA ने भारतीय रेलवे के तर्ज पर कैब बुक करने वाले यात्रियों के लिए बीमा पॉलिसी की शुरुआत की है। कंपनी ने फिलहाल ये सेवा बेंगलुरु के यात्रियों के लिए शुरू की है आने वाले कुछ महीनों में कंपनी ये सेवा अन्य शहरों में भी शुरू कर सकती है।

कंपनी के बयान के मुताबिक ओला कैब बुक करने वाले यात्रियों को 1 रुपए खर्च करने के बाद 5 लाख रुपए तक की बीमा पॉलिसी मिलेगी। कंपनी ने इस सेवा का नाम ट्रिप इंश्योरेंस यानी की यात्रा बीमा रखा है।

पिछले साल ही भारतीय रेलवे ने रेल यात्रा के दौरान किसी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए यात्रियों के लिए यात्रा बीमा की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें- Honor के इस 4 कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, आज है सेल का आखिरी दिन

कंपनी के बयान के मुताबिक ओला बुक करने वाले यात्रियों को शहर के अंदर कैब बुक करने पर 1 रुपए में और ओला रेंटल के लिए 10 रुपए में जबकि शहर के बाहर सैर करने के लिए 15 रुपए में इसमें ट्रिप इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा। जिसमें यात्रियों को 5 लाख रुपए तक की बीमा कवरेज मिलेगी।

कंपनी ने इस यात्रा बीमा के लिए मुंबई की कंपनी इको जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड और आईसीआईसीआई लोमबार्ड जैसे बीमा प्रदाता कंपनी से साझेदारी की है। कंपनी को उम्मीद है कि इस यात्रा बीमा का लाभ 110 शहरों के 12.5 करोड़ लोगों को मिलेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

विज्ञापन
Next Story
विज्ञापन