अब आप भी उठा सकते है इन खास डेटा प्लान का फायदा, किफायती कीमत में मिलेगा ज्यादा इंटरनेट
भारत इस समय बहुत तेजी के साथ तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। वहीं, आज भारत में पहले के मुकाबले इंटरनेट के उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा हो गई है।

भारत इस समय बहुत तेजी के साथ तकनीक के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। वहीं, आज भारत में पहले के मुकाबले इंटरनेट के उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा हो गई है।
बुरी खबर: आप भी करते है Google Maps का इस्तेमाल, तुरंत करें बंद, जानें मामला
ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि कम कीमत में लोगों को ज्यादा इंटरनेट मिल रहा है और दूरसंचार कंपनियां भी अपने ग्राहकों की संख्या को बढ़ाने के लिए ऑफर्स के साथ सस्ते डेटा प्लान पेश कर रही है।
अब लोग अपने घरों में ब्रॉडबैंड सर्विस इस्तेमाल करके लाभ उठा रहे है और सभी प्राइवेट दूरसंचार कंपनियों ने भी अपने ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत कम कर दी है। चलिए जानते है देश की टॉप टेलीकॉम कंपनियों के ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में....
बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान
कंपनी ने यूजर्स के लिए 675 रुपए का ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 10 एमबीपीएस की स्पीड से 5 जीबी डेटा देगी। इसके साथ ही कुल 150 जीबी डेटा एक महीने में दे रही है। वहीं दूसरी ओर बीएसएनएल अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है।
एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान
एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 499 रुपए का ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 100 जीबी महीना दे रही है। इसके साथ ही इंटरनेट 8 एमबीपीएस की स्पीड से भी दे रही है और साथ ही कॉल्स की सुविधा भी दे रही है।
पुलवामा आतंकी हमला: वाई-फाई का नाम रखा Lashkar-e-Taiba, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एमटीएनएल ब्रॉडबैंड प्लान
कंपनी ने यूजर्स के लिए 699 रुपए का ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। इसके साथ ही एमटीएनएल अपने प्लान के तहत 512 केबीपीएस के साथ डेटा की सुविधा देगी। साथ ही मुफ्त कॉल की सर्विस भी दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Data Plans Affordable Price Unlimited Internet Broadband Plans Cheap Data Plans Cheap Broadband Plans India Technology Sector Telecom Companies Internet Users BSNL Airtel MTNL BSNL Broadband Plans Airtel Broadband Plans MTNL Broadband Plans BSNL Boradband Plans MTNL Boradband Plans bsnl broadband plan bsnl broadband plans bsnl broadband speed test bsnl broadband bill bsnl broadband complaint number bsnl broadband login bsnl broadband plan 199 bsnl broadband internet plans bsnl broadband pri