Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अब आसानी से पता चलेगा कितना समय बिताते है Facebook और Instagram पर, जानें स्टेप्स के बारे में

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक और इंस्टाग्राम बन चुकी है। देश और दुनिया के लोग इन साइट्स पर ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताते है और उन्हें इसका जरा से भी अंदाजा नहीं लग पाता है।

अब आसानी से पता चलेगा कितना समय बिताते है Facebook और Instagram पर, जानें स्टेप्स के बारे में
X

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक और इंस्टाग्राम बन चुकी है। देश और दुनिया के लोग इन साइट्स पर ज्यादा से ज्यादा टाइम बिताते है और उन्हें इसका जरा से भी अंदाजा नहीं लग पाता है।

लेकिन अब एक नए फीचर की मदद से यह पता चल जाएगा कि कितने लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कितना समय बिताते है।

ये भी पढ़े: Google Pixel 3 और Pixel 3 xl स्पेसिफिकेशन लीक, नॉच का फीचर हो सकता शामिल

फेसबुक और इंस्टाग्राम ने एक नए फीचर की ऐलान किया है, जिससे यह पता चल जाएगा लोग इन साइट्स पर कितना समय बिताते है। एक ब्लाग के अनुसार, जल्द ही फेसबुक और इंस्टाग्राम के ऐप पर यह अपडेट आ जाएंगे।

आज हम आपको बताएंगे कैसे आप पता लगा सकते है कि आप कितना समय इन साइट्स पर समय बिताते है-

फेसबुक पर समय करें चैक

1. यूजर्स को फेसबुक के ऐप की सेटिंग में जाना होगा।

2. यूजर्स को योर टाइम ऑन फेसबुक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

3. अब यूजर्स को एक बार ग्राफ दिखेगा और जिस पर यूजर्स का फेसबुक पर औसत टाइम होगा।

4. यूजर्स को जिस दिन का समय देखना होगा उस ग्राफ पर जाकर टेप करना होगा।

5. यूजर्स इस पर डेली टाइम स्पेंड टारगेट तय कर सकते है और जब टारगेट पूरा हो जाएगा तो यह फीचर यूजर्स को अलर्ट दे देगा।

इंस्टाग्राम पर करें चैक

1. इंस्टाग्राम का ऐप खोले और सेटिंग पर जाएं।

2. योर एक्टिविटी पर क्लिक करें।

3. यहां पर आपको एक ग्राफ दिखेगा, जिस पर यूजर्स का टाइम होगा।

4. किसी भी दिन का समय देखना है तो यूजर्स को उस बार ग्राफ पर क्लिक करना होगा।

ये भी पढ़े: Tata Docomo ने की घर वापसी, 98 रुपए के प्लान में मिल रही है ये सारी सुविधाएं

5. यूजर्स इसमें भी फेसबुक की तरह रिमांइडर सेट कर सकते है, जो कि यूजर्स का समय खत्म होने के बाद नोटिफिकेशन देगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story