देश के हर कोने में यूजर्स कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल, PCO की तरह खुलेंगे डेटा सेंटर्स
भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है, इसको देखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए सस्ते डेटा प्लान्स को लॉन्च किए है। लकिन अब इंटरनेट को हर जगह पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।

भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है, इसको देखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए सस्ते डेटा प्लान्स को लॉन्च किए है।
लकिन अब इंटरनेट को हर जगह पहुंचाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, इसके साथ ही पीसीओ की तरह अब डेटा संटर बनाए जाएंगे। इसके के तहत यूजर्स अब आसानी से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है, वहीं उन्हें इंटरनेट के इस्तेमाल करने के लिए 2 रुपये से लेकर 20 रुपये की कीमत चुकाने होगी। अगर इंटरनेट के इस्तेमाल की समय सीमा की बात करें तो यूजर्स 30 मिनट से लेकर पूरे दिन तक इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।
यह भी माना जा रहा है कि सरकार इंटरनेट को बढ़ावा देने के लिए इस परियोजना को शुरू करने जा रही है, वहीं इस परियोजना के लागू होने के बाद डेटा पैक्स की कीमत में और भी कमी देखने को मिलेगी।
यह भी जानकारी मिली है कि दुरसंचार विभाग इसके जरिए देश में रोजगार को बढ़ा रही है, साथ ही पीसीओ की जगह डेटा ऑफिस लाने जा रहे है। इन सेंटर्स पर अब लोग वाई-फाई डेटा कूपन को भी बेच सकते है, वहीं दूसरी तरफ लोग अपने घर बैठे वाई-फाई कनेक्शन को सांझा कर पैसा कमा सकते है।
बता दें कि अन्य पुरानी टेलिकॉम कंपनियां इस परियोजाना का विरोध कर रही है, दूसरी तरफ उनका कहना है कि सरकार के इस फैसले से वॉयस रेवन्यू पर काफी बुरा असर पड़ सकता है।
कंपनियों का कहना है कि अगर पब्लिक में इंटरनेट को दिया जाता है तो इससे ऑपरेटर्स को भारी नुकसान पहुंच सकता है। वहीं दूसरी तरफ ववॉयस ट्रैफिक पब्लिक इंटरनेट पर शिफ्ट हो जाएगा।
साथ ही यह भी बताया गया है कि स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स की संख्या बढ़ने के बाद से ही एसएमएस और वॉयस ट्रैफिक एप आधारित सर्विसेज पर शिफ्ट होने लगे हैं जिससे उनके रेवन्यू पर पहले से ही असर पड़ रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App