नोकिया Edge: जानें फीचर्स, कीमत और रिलीज डेट
NOKIA 8 के बाद HMD ग्लोबल की एक और धमाकेदार फोन, NOKIA Edge भारत में रिलीज के लिए तैयार है। कंपनी के अनुसार, यह NOKIA की अब तक की सबसे बेहतरीन फोन है।

NOKIA 8 के बाद HMD ग्लोबल की एक और धमाकेदार फोन, NOKIA Edge भारत में रिलीज के लिए तैयार है। कंपनी के अनुसार, यह NOKIA की अब तक की सबसे बेहतरीन फोन है।
इस फोन का डिजाइन की बात करें तो इस फोन में बैजल नहीं होगा यानी कि पूरा फ्रंट फेस डिस्पले से कवर होगा। साथ ही साथ इस फोन में अन्य अविश्वशनीय फीचर्स हैं।
यह भी पढ़ें: मात्र 6000 रूपये में जबरदस्त बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
ये हैं खास फीचर्स
- प्रोसेसर- नोकिया का यह फोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 835 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आएगी
- मेमोरी- इस फोन में 6GB का रैम दिया गया है और 128GB का इंटरनल मेमोरी दिया गया है, इसकी मेमेरी को एक्सपेंटेबल मेमोरी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है
- डिस्पले- इसका 5.7 इंच का बैजल फ्री डिस्पले, 2K रिजोल्यूशन के साथ आएगी, जिसमे AMOLED गोरिल्ला ग्लास 5 लगा होगा, यानी की स्क्रीन का टूटना लगभग नामूमकिन होगा
- कैमरा- इस फोन में 24MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो 4K विडियो सूट कर सकता है, साथ ही इसमें 12MP की सेल्फी सेंसर लगा है
- कनेक्टिविटी- यह फोन 4G VoLTE को सपोर्ट करेगी साथ ही इसमें डुअल सिम स्लॉट दिया गया है
इस फोन में एक खासियत यह भी है कि इसमें रेटिना स्कैनर भी दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी यह फोन काफी दमदार साबित होगा।
यह भी पढ़ें: पहली बार एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, मचा देगी तहलका
कीमत एवं रिलीज डेट
कंपनी ने अभी इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है, माना जा रहा है कि इसकी कीमत भी इस रेंज के अन्य फोन की तरह ही रहने की संभावना है। अगर बात करें हम इसके रिलीज की तो, इस फोन को इसी साल के अंत तक रिलीज किया जा सकता है, लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App