Moto G7 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto G7 लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन मोटो जी7 में कई सारे खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इसको खास बनाते है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto G7 लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन मोटो जी7 में कई सारे खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इसको खास बनाते है।
खुशखबरी : अब Free में यहां देखें IPL 2019 के सभी मैच
कंपनी ने इस फोन में दमदार बैटरी दी है, जो कि 15 मिनट में पूरी तरह से चार्ज कर देती है। चलिए जानते है मोटो जी7 स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स.....
Moto G7 की कीमत
कंपनी ने इस फोन के 4 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपए रखी है और इस फोन की सेल भी शुरू हो चुकी है। ग्राहक इस फोन को मोटो हब, फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है। वहीं, जियो भी इस ग्राहकों को इस फोन की खरीदी पर 2,200 रुपए का कैशबैक दे रही है।
Moto G7 की स्पेसिफिकेशन
1. कंपनी ने इस फोन में 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जो कि वॉटरड्रॉप से लैस है।
2. कंपनी ने इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया है और यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है।
3. कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।
4. कंपनी ने इस फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा शामिल है। वहीं, दूसरी तरफ इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में स्क्रीन लाइट भी दी है।
Motorola का दमदार फोन Motorola One Vision की फीचर हुए लीक, जानें पूरी इंफॉर्मेशन
5. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, डुअल सिम सपोर्ट दिया है। वहीं, मोटोरोला ने इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Moto G7 Moto G7 Smartphone Motorola Motorola Smartphones Moto G7 Launch Moto G7 Launch Date Moto G7 Price In India Moto G7 Price moto g7 power moto g7 plus price in india moto g7 launch moto g7 india moto g7 play moto g7 power price moto g7 review moto g7 series moto g7 price specification Flipkart motorola one vision moto one g7 moto g7 plus price in india motorola g7 moto one vision price motorola india motorola one vision price in india moto one vision launch date in india mot