खुशखबरी: इस नेटवर्क में मिलेगी ''183 एमबी प्रति-सेकेंड'' की स्पीड!

मोबाइल फोन धारकों के लिए एक और खुशी की खबर है। पहले 3-जी, फिर 4-जी के लॉन्च होने से स्मार्टफोन और इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्यां में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। मोबाइल फोन के प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम के मार्केटिंग लीड शेरिफ हन्ना ने एक स्पीड टेस्ट का विडियो जारी किया है।
यह भी पढ़ें- ऐपल और सेमसंग को पछाड़कर, यह बनी भारतीयों की पसंदीदा मोबाइल फोन ब्रांड
इस स्पीड टेस्ट में इंटरनेट के डाउनलोडिंग स्पीड 182.60 एमबी प्रति-सेकेंड दिखाई गई है।
.@TMobile cell site on the way to work has been upgraded to B2+B4, 10+20 and 4x4 MIMO. Awesome speeds with Snapdragon #GigabitLTE pic.twitter.com/aUjp3rDBjy
— Sherif Hanna 📶 (@sherifhanna) November 14, 2017
शेरिफ हन्ना ने ट्वीट करके यह भी कहा है कि नेटवर्क स्पीड को बी 2 प्लस बी 4, दस प्लस बीस और मीमो के जरिये बढ़ाया गया है। जिन स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है उन स्मार्टफोन में मीमो(MIMO) यानि 'मल्टीपल इनपुट एंड मल्टीपल आउटपुट' नेटवर्क के साथ इतनी स्पीड मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Infinix Zero 5: इस फोन में 6GB रैम के साथ है जबरदस्त कैमरा भी, जानें कीमत और फीचर्स
भारत की सबसे बड़ी सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल ने सबसे पहले मीमो की टेस्टिंग बेंगलूरू में शुरू कर दी है। मीमो को 5-जी नेटवर्क का की इनेबलर कहा जाता है। इसी साल सितंबर में एयरटेल ने हुवाई के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में एयरटेल के ग्राहकों को सुपरफास्ट इंटरनेट का तोहफा मिल सकता है।
#Airtel & @SKtelecom to collaborate to evolve standards for #5G, Network Functions Virtualization (NFV), Software-defined Networking & IoT.
— Bharti Airtel (@airtelnews) September 13, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS