खुशखबरी: इस नेटवर्क में मिलेगी ''183 एमबी प्रति-सेकेंड'' की स्पीड!

खुशखबरी: इस नेटवर्क में मिलेगी 183 एमबी प्रति-सेकेंड की स्पीड!
X
स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों को अब सुपरफास्ट इंटरनेट का तोहफा मिलने वाला है।

मोबाइल फोन धारकों के लिए एक और खुशी की खबर है। पहले 3-जी, फिर 4-जी के लॉन्च होने से स्मार्टफोन और इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्यां में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। मोबाइल फोन के प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम के मार्केटिंग लीड शेरिफ हन्ना ने एक स्पीड टेस्ट का विडियो जारी किया है।

यह भी पढ़ें- ऐपल और सेमसंग को पछाड़कर, यह बनी भारतीयों की पसंदीदा मोबाइल फोन ब्रांड

इस स्पीड टेस्ट में इंटरनेट के डाउनलोडिंग स्पीड 182.60 एमबी प्रति-सेकेंड दिखाई गई है।

शेरिफ हन्ना ने ट्वीट करके यह भी कहा है कि नेटवर्क स्पीड को बी 2 प्लस बी 4, दस प्लस बीस और मीमो के जरिये बढ़ाया गया है। जिन स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है उन स्मार्टफोन में मीमो(MIMO) यानि 'मल्टीपल इनपुट एंड मल्टीपल आउटपुट' नेटवर्क के साथ इतनी स्पीड मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Infinix Zero 5: इस फोन में 6GB रैम के साथ है जबरदस्त कैमरा भी, जानें कीमत और फीचर्स

भारत की सबसे बड़ी सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल ने सबसे पहले मीमो की टेस्टिंग बेंगलूरू में शुरू कर दी है। मीमो को 5-जी नेटवर्क का की इनेबलर कहा जाता है। इसी साल सितंबर में एयरटेल ने हुवाई के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में एयरटेल के ग्राहकों को सुपरफास्ट इंटरनेट का तोहफा मिल सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story