Mahindra की एसयूवी TUV300 Plus लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर

Mahindra की एसयूवी TUV300 Plus लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर
X
भारत में कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने टीयूवी 300 प्लस को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही महिंद्रा ने टीयूवी के तीन वेरियंट को पेश किया है, जिसमें P4, P6 और P8 शामिल है।

भारत में कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने टीयूवी 300 प्लस को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही महिंद्रा ने टीयूवी के तीन वेरियंट को पेश किया है, जिसमें P4, P6 और P8 शामिल है। वहीं पहले वेरियंट की कीमत 9.47 लाख, दूसरे की कीमत 9.83 लाख और तीसरे की 10.86 लाख रुपये है।

कार के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने पांच कलर वेरियंट को लॉन्च किया है, जिसमें मैजेस्टिक सिल्वर, बोल्ड ब्लैक, डायनेमो रेड और ग्लेशियर वाइट शामिल है।
वहीं कंपनी ने इस कार में mHawk D120 , 2.2-लीटर इंजन दिया है, जो कि 120 बीएचपी की पावर के साथ 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं महिंद्रा ने इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।
कंपनी ने इस कार में माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का नया फीचर दिया है, इसके साथ ही इस कार में ECO ड्राइविंग मोड भी दिया है। अगर इंटीरियर की बात करें तो कंपनी इटालियन डिजाइन दिया है।
कंपनी ने टीयूवी 300 प्लस में फॉक्स लेदर सीट, जीपीएस नेवीगेशन के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया है। कंपनी ने इस कार में ऑडियो कंट्रोल्स, रियर डिफॉगर, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, रियर वाइपर्स, फ्रंटो रोव के लिए आर्मरेस्ट और फॉलो-मी-होम हेडलैम्प दिए है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story