Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

अब घर बैठे कर सकेंगे मोबाइल को आधार से लिंक, ये है आसान तरीका

सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार आधार को मोबाइल नंबर से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।

अब घर बैठे कर सकेंगे मोबाइल को आधार से लिंक, ये है आसान तरीका
X

जब से केन्द्र सरकार ने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है, टेलीकॉम यूजर्स को नंबर लिंक करानें में परेशानी झेलनी पड़ रही है। सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार आधार को मोबाइल नंबर से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।

मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने के लिए उपभोक्ताओं को सर्विस प्रोवाइडर के ऑथोराइज्ड सेंटर पर जाना होता है। बहुत से उपभोक्ता, समय की कमी की वजह से या फिर किसी अन्य कारणवश सर्विस प्रोवाइडर के ऑथोराइज्ड सेंटर तक नहीं जा पा रहे हैं। जिसकी वजह से उनका मोबाइल नंबर अभी तक आधार से लिंक नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें: फ्री Wi-Fi इस्तेमाल करने के चक्कर में लुट सकते हैं आप, बरतें ये सावधानी

सरकार ने उपभोक्ताओं की इसी समस्या को देखते हुए अब सरकार घर बैठे मोबाइल को आधार से जोड़ने की सुविधा ला सकती है। इस सुविधा से उपभोक्ता मोबाइल नंबर को घर बैठे आधार से लिंक कर सकेंगे और उनकी सेवायें निरस्त नहीं हो सकेगी।

दूरसंचार मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार घर बैठे आधार लिंक करने की सुविधा की रूप-रेखा तैयार की जा चुकी है। इस सुविधा से संबंधित दिशा-निर्देश दो-तीन दिन के भीतर सरकार जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें: नोकिया Edge: जानें फीचर्स, कीमत और रिलीज डेट

इस तरह से घर बैठे आधार को कर सकेंगे लिंक

  • आप अपने आधार को ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड के जरिये घर बैठे लिंक कर सकेंगे।
  • सरकार इसके लिए एक नंबर जारी कर सकती है। जारी किये गये नंबर पर आपको अपना आधार नंबर मैसेज करना होगा।
  • इसके बाद आधार के साथ पंजीकृत नंबर पर ओटीपी आयेगा, जिसे वेरिफाइ करके आप अपने आधार को मोबाइल से लिंक कर सकेंगे।
  • ध्यान रहे, इस तरह से आप सिर्फ उसी नंबर को आधार से लिंक कर सकेंगे जो आधार के साथ रजिस्टर्ड है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story