LG का LG X5 (2018) स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेश
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने दक्षिण कोरिया में अपना नया स्मार्टफोन LG X5 (2018) को लॉन्च कर दिया है, यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए एक्स5 का अपग्रेड वर्जन है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने दक्षिण कोरिया में अपना नया स्मार्टफोन LG X5 (2018) को लॉन्च कर दिया है, यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए एक्स5 का अपग्रेड वर्जन है।
कंपनी ने इस फोन में 4500 एमएएच की दमदार बैटरी दी है, जिसकी मदद से इस फोन में फास्ट चार्जिंग हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में यूजर्स को शटर बटन दिया है।
अगर एलजी के नए फोन की कीमत की बात करें तो 3,63,000 कोरियन रिपब्लिक वॉन यानी 22,400 रुपये है, वहीं दूसरी तरफ यह स्मार्टफोन ब्लू रंग में भी उपलब्ध है।
LG X5 (2018) की स्पेसिफिकेशन
एलजी ने अपने नए स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया है, इसके साथ ही कंपनी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। वहीं कंपनी ने इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया है और दूसरी तरफ कंपनी इस फोन में ऑक्टा- कोर मीडियाटेक एमटी 6750 प्रोसेसर दिया है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जिसमें फ्लैश दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।
अन्य फीचर्स
कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी, हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए है और फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। वहीं इस फोन का वजन 171 ग्राम है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App