Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

LG का LG Signature Edition 2018 स्मार्टफोन लॉन्च, आईफोन एक्स से भी है महंगा, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपना नया एलजी सिग्नेचर सीरीज का प्रिमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। बीते साल में एलजी ने अपने अपग्रेडेड वर्जन को एलजी सिगनेचर एडिशन का नाम दिया था।

LG का LG Signature Edition 2018 स्मार्टफोन लॉन्च, आईफोन एक्स से भी है महंगा, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
X

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपना नया एलजी सिग्नेचर सीरीज का प्रिमियम स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। बीते साल में एलजी ने अपने अपग्रेडेड वर्जन को एलजी सिगनेचर एडिशन का नाम दिया था।

कंपनी ने इस फोन को कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें वाइट और ब्लैक कलर शामिल है। साथ ही एलजी ने आज से ही इस स्मार्टफोन के लिए प्री ऑर्डर बुकिंग भी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े: 18 Honda Aviator लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स के बारे में

स्मार्टफोन निर्मता कंपनी एलजी ने इस फोन की कीमत 1,999,800 वॉन यानी करीब 1,22,820 रुपए है। वहीं यह फोन एप्पल के आईफोन एक्स से भी महंगा है। कंपनी ने इस फोन में जीरकोनियम सेरमिक मटेरियल का बैक पैनल दिया है, जिसकी मदद से इस फोन के बैक पर कोई स्क्रैच नहीं आता है।

LG Signature Edition 2018 स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में 6 इंच का क्वाडएचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x2880 पिक्सल है। साथ ही इस फोन की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।

एलजी ने इस फोन में क्वाकॉम स्नैपड्रैग्न 845 का प्रोसेसर दिया है, जिसका अड्रैनो 630 जीपीयू है। कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी की रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का यह फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

LG Signature Edition 2018 कैमरा

कंपनी ने इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। एलजी ने इस फोन के रियर में 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए है और साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

ये भी पढ़े: Idea 295 डेटा प्लान: यूजर्स को मिलेगी फ्री कॉल्स के साथ 4 जीबी से ज्यादा डेटा, जानें इस प्लान को

LG Signature Edition 2018 अन्य फीचर्स

एलजी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेसर दिया है और साथ ही 3300 एमएएच की बैटरी भी दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story