जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में किया धमाका, तीन साल में हुआ ये बड़ा बदलाव

दूरसंचार विभाग ने बताया कि बीते तीन सालों में मोबाइल इंटरनेट का चार्ज 93 फीसदी घटा है। हालांकि इसी दौरान प्रति उपभोक्ता डेटा इस्तेमाल में 25 गुना बढोतरी हुई है।
विभाग ने साल 2017 तक के तीन साल के आंकड़े ट्विटर पर जारी किए हैं। दूरंसचार विभाग ने बताया कि तीन साल पहले साल 2014 में एक जीबी डेटा की कीमत 300 रुपए थी, जो सिंतबर 2017 में घठकर 21 रुपए रह गई। वहीं तीन सालों में शुल्क दर में 93 फीसदी की कटौती हुई है।
यह भी पढ़ें- डेटा सुरक्षा के लिए हो जागरुकता अभियान: नासकॉम
गौरतलब है कि जियो के आने के बाद से ही टेलीकॉम सेक्टर में काफी बदलाव आया है। लॉन्चिंग के वक्त से ही जियो ने डेटा को लेकर कई धमाकेदार ऑफर पेश किए। जिसके चलते अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों को भी अपने डेटा टैरिफ की कीमत कम करनी पड़ी। विभाग का कहना है कि मोबाइल डेटा सस्ता होने के कारण डेटा का इस्तेमाल कई गुना बढ़ा है।
जियो ने बदला टेलीकॉम सेक्टर
वहीं औसत डेटा इस्तेमाल की बात करें तो ये प्रति ग्राहक 25 फीसदी तक बढ़ा है। जबकि इसकी कीमत चार रुपए प्रति जीबी प्रति दिन तक हो गई है। साल 2014 में जहां प्रति ग्राहक डेटा इस्तेमाल की 62 एमबी प्रति माह था, वहीं अब ये बढ़कर 1.6 जीबी तक हो गया है।
यह भी पढ़ें- 1 अप्रैल से शुरू होगा पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक, ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधाएं
जियो की टेलीकाॅम में 14 फीसदी हिस्सेदारी
ट्राई की एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने जनवरी महीने में 83 लाख नए यूजर जोड़े है। वहीं अन्य कंपनियां भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने केवल 15 लाख, 12.8 लाख और 11.4 लाख नए कस्टमर ही जोड़े हैं। जियो लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। जियो ने भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में अपनी 14 फीसदी हिस्सेदारी बना ली है।
(भाषा-इनपुट)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS