जियोफोन बुक कराने वालों के उड़े होश, फोन में निकली ये खामी
कंपनी के जियोफोन के शुरुआती खेप के डिलीवर होते ही फोन में एक ऐसी खामी के बारे में पता चला है कि जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

जियोफोन बुक कराने वालों के लिए एक बुरी खबर है। कंपनी के जियोफोन के शुरुआती खेप के डिलीवर होते ही फोन में एक ऐसी खामी के बारे में पता चला है कि जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
जैसा कि कंपनी ने कहा था कि फोन की डिलीवरी स्टार्ट हो गयी है, जियोफोन को पहले ग्रामीण क्षेत्रों में डिलीवर किया जाएगा फिर शहरी क्षेत्रों में डिलीवर किया जाएगा।
कश्मीर के एक युवक का जियोफोन, डिलीवरी के कुछ दिन बाद ही फट गया। फोन में जबरदस्त विस्फोट हुआ, हालांकि युवक को कोई नुकसान तो नहीं हुआ, परन्तु इस तरह से फोन का फटना, इसे खरीदने वालों के मन में संशय जरुर पैदा कर रही है।
कंपनी से जब फोन के फटने की शिकायत की गयी तो आला-अधिकारी ने फोन को कलैक्ट करके जांच के लिए भेज दिया है।
फोन के शुरुआती खेप में इस तरह की खामी, फोन के क्वालिटी पर सवाल पैदा करती है। जियो के साथ-साथ अन्य कंपनियों ने भी अपने फीचर फोन लाने की घोषणा की है। क्या उन कंपनियों के फोन भी इसी तरह से फट सकते हैं? यह अब एक गंभीर सवाल फोन को बुक करने वालों के मन में जरुर चल रहा होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App