iVoomi का iVoomi V5 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
भारत में हॉन्ग-कॉन्ग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iVoomi ने अपना नया स्मार्टफोन iVoomi V5 को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में शैटरप्रूफ डिस्प्ले दिया है।

भारत में हॉन्ग-कॉन्ग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iVoomi ने अपना नया स्मार्टफोन iVoomi V5 को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में शैटरप्रूफ डिस्प्ले दिया है।
वहीं कंपनी ने इस फोन में कई लैग्वेज स्पोर्ट दिया है, वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन की कीमत 3,499 रुपये रखी है। आईवोमी ने इस स्मार्टफोन को कई कलर ऑपशन में लॉन्च किया है, जिसमें गोल्ड और ब्लैक कलर शामिल है।
कंपनी ने इस फोन को स्नैपडील पर बिकने के लिए उतारा है। वहीं कंपनी ने इस फोन की कीमत 3,499 रुपये रखी है।
iVoomi V5 पर ऑफर्स
इस फोन को एक्सिस बैंक और HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर ग्रहाक को 10 प्रतिशत का कैशबैक मिल सकता है। वहीं इसके अलवा अगर जियो के यूजर्स इस फोन को खरीदेंगे तो उन्हें 198 रुपये या 299 रुपये के प्रीपेड पैक रिचार्ज पर 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं यह कैशबैक वाउचर्स के रुप में दिया जाएगा।
iVoomi V5 के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया है, साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है। वहीं कंपनी ने इस फोन में 1 जीबी रैम के साथ क्वॉड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर दिया है, अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडीकार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 4G VoLTE, FM रेडियो, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया है।
वहीं कंपनी ने इस फोन 22800 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App