iVoomi का i2 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, Redmi 5A को देगा टक्कर, जानें इसकी कीमत और खास फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी iVoomi ने अपना स्मार्टफोन i2 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कम बजट वाले ग्रहाकों को ध्यान में रखकर इस स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपए रखी है और इस फोन को बिकने के लिए एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट पर उतारा है।

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी iVoomi ने अपना स्मार्टफोन i2 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कम बजट वाले ग्रहाकों को ध्यान में रखकर इस स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपए रखी है और इस फोन को बिकने के लिए एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट पर उतारा है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें ब्लैक, सैटर्न गोल्ड, मार्स रेड और नेप्चयून ब्लू कलर शामिल है। साथ ही कंपनी ने अपने ग्रहाकों के लिए ईएमआई का ऑप्शन भी दिया है।
ये भी पढ़े: Asus ZenFone 5Z भारत में हुआ लॉन्च, जाने इसके शानदार फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iVoomi ने इस फोन की कीमत 6,499 रुपये रखी है और कंपनी ने कम बजट वाले ग्रहाकों के लिेए इस स्मार्टफोन को बनाया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में कैमरे का शानदार फीचर दिया है।
iVoomi i2 Lite का स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है और इस फोन में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले दिया है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है।
कंपनी ने इस फोन में क्वॉड कोर मीडिया टेक एमटी 6739 का प्रोसेसर दिया है और कंपनी ने इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। जिसको एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। डुअल कैमरा सेटअप में पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। कंपनी ने साथ ही इस फोन में सॉफ्ट फ्लैश दिया है। दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
ये भी पढ़े: Maruti Suzuki से जुड़े हर सवालों के जवाब मिलेंगे यहां
अन्य फीचर्स
कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.0, GPS/ A-GPS, OTG सपोर्ट के साथ माइक्रो-USB सपोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया है। कंपनी ने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App