IPhone यूजर्स को मिला अब तक का सबसे बड़ा Whatsapp फीचर, जानें इसके बारे में
दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने अपने आईओएस यूजर्स के लिए एक नया और खास फीचर को रोलआउट कर दिया है। Whatsapp के नए फीचर की मदद से यूजर्स की चैट और भी सिक्योर हो जाएगी।

दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने अपने आईओएस यूजर्स के लिए एक नया और खास फीचर को रोलआउट कर दिया है। Whatsapp के नए फीचर की मदद से यूजर्स की चैट और भी सिक्योर हो जाएगी।
Whatsapp आईओएस यूजर्स को फेस और टच आईडी फीचर को रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से अपने फेस और फिंगरप्रिंट से ऐप को खोल सकेंगे।
बजट 2019 : पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, जानें आज का रेट
ऐसे करें Whatsapp के नए फीचर को एक्टिवेट
1. सबसे पहले यूजर्स को अपना Whatsapp ऐप को ओपन करना होगा।
2. इसके बाद यूजर्स को राइट कॉर्नर पर जाकर सेटिंग को ओपन करना होगा।
3. यूजर्स को अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
4. अब प्राइवेसी को ओपन करें।
5. अब यूजर्स को स्क्रीन लॉक को ओपन करना होगा।
6. अखिर में किक्वायर फेस आइडी पर जाकर टैप करें।
ये सेटिंग करने के बाद यूजर्स के सामने एक ऑप्शन आएगा, जिसमें यूजर्स से ऐपल फोन को फेसआइडी या टच आइडी के बारे में पूछेंगे। यूजर्स को सामने चार ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें 1 मिनट बाद, 15 मिनट बाद या 1 घंटे के बाद लिखा होगा।
इसकी मदद से व्हाट्सएप के उपभोक्ता प्रोटेक्शन लेयर को एक्टिवेट कर सकेंगे।
बता दें कि व्हाट्सएप के लॉक होने के बावजूद भी उपभोक्ता नोटिफिकेशन और कॉल को एटेंड कर सकेंगे। लेकिन अब तक बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सिर्फ iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के वर्जन v 2.19.20. के लिए उपलब्ध है।
कब तक यह फीचर एंड्रोइड फोन के लिए उपलब्ध होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IPhone IPhone Users WhatsApp WhatsApp Features WhatsApp Users WhatsApp Faceid Features WhatsApp Fingerprint Features WhatsApp Chat WhatsApp Safety Features IOS Users whatsapp features new whatsapp features list 2017 whatsapp features in jio phone whatsapp features phone whatsapp features hindi whatsapp features 2019 whatsapp features in android ios users in india ios users in the world ios users by country ios users percentage in india ios 13 Touch ID Tech Tips Technology Gadget New