Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

आ गया iOS का नया अपडेट, ऐसे करें इन्सटाल

iOS ने iOS 11 का तीसरा अपडेट iOS 11.0.3 जारी किया है, इस अपडेट से दूर होंगी ऑडियो तथा अनरिस्पॉन्सिव डिस्पले की समस्या

आ गया iOS का नया अपडेट, ऐसे करें इन्सटाल
X

iOS ने iOS 11 का तीसरा अपडेट iOS 11.0.3 जारी किया है। यह अपडेट iPhone 5s और इससे ऊपर के मॉडल के साथ-साथ iPad Air और इससे ऊपर के मॉडल, iPad mini 2 और इससे ऊपर के मॉडल तथा iPod touch 6th जेनरेशन के लिए लाया गया है।

iPhone 7 Plus एवं iPhone 7 में ऑडियो तथा iPhone 6s के अनरिस्पॉन्सिव डिस्पले की परेशानियों को दूर कर देगी। इन सभी परेशानियों को यूजर्स ने iOS 11 के लॉन्च के बाद रिपोर्ट किया था।

यदि आप आईओएस 11, आईओएस 11.0.1 या आईओएस 11.0.2 चला रहे हैं तो आपका डिवाइस आईओएस 11.0.3 के मुफ्त अपडेट के लिए योग्य है। आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप वाई-फाई कनेक्शन पर हैं और आगे बढ़ने से पहले अपने डिवाइस का बैकअप जरूर लें।

इस तरह से कर सकते हैं अपडेट

  • सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं
  • फिर जनरल में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें
  • आपको अपडेट का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर टैप करके आप अपने iOS को अपडेट कर सकते हैं

अगर आपने पहले से iOS 11 अपडेट नहीं किया है तो इसमें आपको नये कस्टमाइज्ड कन्ट्रोल सेंटर मिलेंगे। इसके साथ ही आप नये लॉक स्क्रीन को एक्सपीरियंस कर सकते हैं। कंपनी ने ऐप स्टोर एवं सिरी को फिर से रिडि़जाइन किया है, जिससे सिरी की वॉयस नेचुरल सुनाई देगी। साथ ही iOS 11, HEVC और HEIF को स्पोर्ट करती है जिसकी वजह से आपके डिवाइस में स्टोरेज की समस्या नहीं रहेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story