Intex का Intex Infie 33 और Intex Infie 3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, रेडमी 5ए को देंगा कड़ी टक्कर, जानें कीमत

Intex का Intex Infie 33 और Intex Infie 3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, रेडमी 5ए को देंगा कड़ी टक्कर, जानें कीमत
X
भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने दो स्मार्टफोन इंनफी 33 के साथ इनफी 3 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने फुल व्यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर दिया है।

भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने दो स्मार्टफोन इंनफी 33 के साथ इनफी 3 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने फुल व्यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर दिया है और कंपनी ने इंफी 33 की कीमत 5,049 रुपए और इंफी 3 की कीमत 4,649 रुपए रखी है।

कंपनी ने अपने ग्रहाकों के लिए देशभर के रिटल स्टोर पर बिकने के लिए उपलब्ध करवाया है और ग्रहाक इस फोन को आसानी से खरीद सकते है।

ये भी पढ़े: Xiaomi Mi A2 Lite की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स हुई लीक, आप भी जानिए

Intex Infie 33 की स्पेसिफिकेशन

इंटेक्स ने इस फोन में 5.34 इंच का डिस्प्ले दिया है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 और रेजोल्यूशन 480×960 पिक्सल है। कंपनी ने इस फोन में स्प्रेडट्रम 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर भी दिया है और कंपनी के इस फोन में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।

अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कंपनी ने इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी है। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

Intex Infie 3 के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में 4.95 इंच का डिस्प्ले दिया है, साथ ही इसमें एक जीबी रैम के साथ 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज का एसओसी प्रोसेसर दिया है और कंपनी ने इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी है।

कंपनी का यह फोन एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है। अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के रियर में 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया और साथ ही इस फोन के फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

ये भी पढ़े: Amazon प्राइम डे सेल की तर्ज पर Flipkart लाया बड़ी सेल, कस्टमर को मिलेगा बिग डिस्काउंट, जानिए इससे जुड़े ऑफर्स

बता दें कि यह भी माना जा रहा है कि इंटेक्स के यह दोनों फोन्स शाओमी के रेडमी 5ए को कड़ी टक्कर दे सकते है। इसके साथ ही शाओमी का यह फोन भारत में काफी लोकप्रिय है।

कंपनी ने इस फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है और साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। शाओमी ने इस फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है और साथ ही 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया है। शाओमी ने इस फोन की कीमत 5,999 रुपए रखी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story