Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Intel ने नई तकनीक की लॉन्च, लैपटॉप चलेगा 28 घंटे से ज्यादा, जानें इसके बारे में

Intel ने अपने यूजर्स के लिए नई तकनीक को लॉन्च किया है, इस तकनीक का नाम लो पॉवर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है। इस तकनीक के तहत यूजर अपने लैपटॉप की बैटरी की शमता को कई गुना बढ़ा सकते है।

Intel ने नई तकनीक की लॉन्च, लैपटॉप चलेगा 28 घंटे से ज्यादा, जानें इसके बारे में
X

Intel ने अपने यूजर्स के लिए नई तकनीक को लॉन्च किया है, इस तकनीक का नाम लो पॉवर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है। इस तकनीक के तहत यूजर अपने लैपटॉप की बैटरी की शमता को कई गुना बढ़ा सकते है।

इसके साथ ही लैपटॉप कंपनियां अपने लैपटॉप की बैटरी को बढ़ाने के लिए लैपटॉप की परफॉर्मेंस के साथ समझोता करती है। लेकिन इंटेल की इस नई तकनीक से लैपटॉप के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं आएगी और इसके साथ ही लैपटॉप की बैटरी 28 घंटो तक के लिए बढ़ जाएगी।

ताइवान में कंप्यूटेक्स 2018 के इवेंट के दौरान इंटेल ने नई तकनीक को लॉन्च किया था, इसके साथ ही यह तकनीक लैपटॉप की वन-वॉट एनर्जी का उपयोग करती है। फिलहाल कंपनी ने इस तकनीक के काम करने की कोई जानकारी नहीं दी है, वहीं कंपनी का दावा है कि यह तकनीक लैपटॉप के एलसीडी पैनल से कम पॉवर लेता है।

इंटेल के अनुसार इस तकनीक को बनाने के बाद टस्टिंग के दौरान लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 28 घंटे तक काम करता रहा है, वहीं टेस्टिंग में इस्तेमाल हुए लैपटॉप में एलपीडीटी डिस्प्ले, 15-वॉट कोर i7-8550U प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, इंटेल 600p एसएसडी, यूएचडी ग्राफिक्स 620 और विडोंज 10 जैसे फीचर्स है।

रिपोर्ट्स की माने तो इंटेल डिस्प्ले बनाने वाली कंपनियों को स्पेसिफिकेशन एलपीडीटी को ऑफर कर सकता है, इसके साथ ही लैपटॉप में वन-वॉट पैनल के साथ इंटेल का प्रोसेसर दिया जाएगा तो उसमें एलपीडीटी पॉवर सेविंग तकनीक का भी फायदा उठाया जा सकता है।

वहीं इस तकनीक को सेटिंग में जाकर भी एडजस्ट किया जा सकता है, साथ ही इसमें ब्राइटनेस और रिफ्रेस रेट शामिल है। इस तकनीक की बढ़ी खासियत यह है कि इसमें यूजर कोई बदलाव नहीं समझ पाएगा। वहीं लैपटॉप की स्क्रीन रेजोल्यूशन, साइज और कलर पर इस बदलाव को कोई असर नहीं होगा।

बता दें कि इस तकनीक को मौजूदा डिस्प्ले से फायदा नहीं उठाया जा सकता है, इन डिस्प्ले को लेकर कितने ऑडर्स मिले हैं इसकी कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। अगर इंटेल की बैटरी सेविंग का दावा सही निकला तो कंपनी इसे रोल आउट करने में ज्यादा समय नहीं लेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story