Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Infinix Hot 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपना नया स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 6 प्रो लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन में कुछ खास फीचर्स डाले हैं। जिसमें फुल्वयू डिस्प्ले के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया है।

Infinix Hot 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
X

भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपना नया स्मार्टफोन इनफिनिक्स लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन में कुछ खास फीचर्स डाले है, जिसमें फुल्वयू डिस्प्ले के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया है।

इस फोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके तहत एक टीज़र जारी किया था। इस फोन की बिक्री के लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है।

ये भी पढ़े: Honda ने अपनी कारों को लेकर लिया बड़ा फैसला, 1 अगस्त तक होंगी सभी कारें महंगी

Infinix ने भारत में अपने इनफिनिक्स हॉट 6 प्रो की कीमत 7,999 रुपए रखी है। कंपनी ने इस फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है और इस फोन को कंपनी ने कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया है।

जिसमें सैंडस्टोन ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर शामिल है। कंपनी जल्द ही भारत में इस फोन की बिक्री शुरू कर दी है और ग्रहाक इस फोन को फ्लिपकार्ट पर से खरीद सकते है।

Infinix Hot 6 Pro के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में 5.99 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका 720x1440 पिक्सल है। इस फोन के डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। कंपनी ने इस फोन में क्वाड-कोर 64-बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया है।

कंपनी ने इस फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसको एसडीकार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। कंपनी का यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर एक्सओएस 3.2 पर चलता है।

Infinix Hot 6 Pro का कैमरा

अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन के रियर में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कंपनी ने इस फोन में दो एलईडी फ्लैश दिया है।

साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। कंपनी ने इस फोन में बोकेह सेल्फी और फेस अनलॉक का फीचर दिया है।

ये भी पढ़े: BSNL Prepaid Plan यूजर्स को रोज मिलेगा 5 जीबी से ज्यादा डेटा फ्री, जानें कैसे उठाए इस प्लान का फायदा

अन्य फीचर्स

इफिनिक्स ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो-यूएसबी, ओटीजी, एफएम रेडियो और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया है। साथ ही इस फोन में एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर जैसे सेंसर दिए है। कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story