Idea ने अपने इस प्लान में किया है बड़ा बदलाव, अब मिलेगा फ्री कॉलिंग के साथ ज्यादा डेटा

भारतीय दूरसंचार कंपनी Idea ने अपने 198 रुपये वाले प्लान में कुछ बदलाव किया है जिसका फायदा सीधे ग्राहकों को मिलेगा। कंपनी ने अपने इस प्लान में अब ज्यादा डेटा देने का फैसला किया है। सबसे बड़ी बात कंपनी ने इस ज्यादा डेटा के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क लेने की घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें- Airtel का डबल धमाल, इस सस्ते स्मार्टफोन पर मिलेगा 90GB अतिरिक्त डेटा
गौरतलब है कि दूरसंचार कंपनियों के बीच जारी जंग का फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। सभी टेलीकॉम कंपनिया अपने प्लान्स में प्रतिदिन बदलाव कर रही है। इस प्लान को अभी गुजरात और मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्कल में अपग्रेड किया गया है। अब Idea उपभोक्ता 198 रुपये में ही पहले की तुलना में 50 फीसदी ज़्यादा डेटा पाएंगे।
इस प्लान को 1GB डेटा के साथ अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। अब ग्राहकों को 1.5GB डेटा मिलेगा। साफ कर दें कि यह 1.5GB डेटा कुल 28 दिनों के लिए है, हर दिन के लिए नहीं। Idea वेबसाइट या My Idea ऐप से रीचार्ज कराने वाले यूज़र को कंपनी की ओर से 1GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा। इस तरह कुल डेटा 2.5GB हो जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS