Huawei Nova 4E हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने चीन समेत मलेशिया में अपना नया स्मार्टफोन Huawei Nova 4E को लॉन्च कर दिया है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने चीन समेत मलेशिया में अपना नया स्मार्टफोन Huawei Nova 4E को लॉन्च कर दिया है।
हुवावे ने हुवावे नोवा 4ई में कई खास फीचर दिए है, जो कि इस स्मार्टफोन को अन्य स्मार्टफोन अलग बनाते हैं। चलिए जानते है हुवावे नोवा 4ई की कीमत और फीचर....
अब आपकी होली होगी खास, Jio के ये सबसे सस्ते डेटा प्लान भर देंगे खुशियों के रंग
Huawei Nova 4E की कीमत
हुवावे ने हुवावे नोवा 4ई के 4 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 1,999 युआन यानि करीब 20,700 रुपए रखी है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 2,299 युआन यानि करीब 22,800 रुपए रखी है।
Huawei Nova 4E के फीचर
1. हुवावे ने इस फोन में 6.15 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2312 पिक्सल है।
2. हुवावे ने इस फोन में हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर दिया है। साथ ही इस फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम दी है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
3. हुवावे ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 24, 8 और 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल है। वहीं, कंपनी ने इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
4. कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी और 4G वीओएलटीई सपॉर्ट जैसे फीचर्स फीचर्स दिए हैं।
Redmi Note 7 Pro की पहले सेल आज, दमदार कैमरे से है लैस, जानें कीमत और फीचर
5. कंपनी ने इस फोन में 3,340 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Huawei Nova 4E Huawei Nova 4E Smartphone Huawei Huawei Nova 4E Launch Huawei Nova 4E Launch Date Huawei Nova 4E Price Specifications Huawei Nova 4E Features Huawei Nova 4E Specs huawei mate x huawei mate x price in india samsung a90 jio celebration pack huawei nova 4e a60 samsung price in india asus zenfone max shot huawei nova 4e price in india huawei nova 4e price nova 4e Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News हुवावे नोवा 4ई हुवावे नो