अनचाहे कॉल्स से नहीं होना होगा परेशान, बस अपने फोन पर इस तरह से नंबर को करे ब्लॉक
स्मार्टफोन्स आम लोगों की लाइफ में एक अहम हिस्सा बन चुके है। लोग अपना छोटे सा छोटा या बड़े से बड़ा काम इन स्मार्टफोन्स पर ही करते है और साथ ही अपने परिजनों के साथ-साथ दोस्तो से भी संपर्क में रहते है।

स्मार्टफोन्स आम लोगों की लाइफ में एक अहम हिस्सा बन चुके हैं। लोग अपना छोटे सा छोटा या बड़े से बड़ा काम इन स्मार्टफोन्स पर ही करते हैं और साथ ही अपने परिजनों के साथ-साथ दोस्तों से भी संपर्क में रहते हैं।
ये भी पढ़े: ऑनलाइन चैक कर सकते है कहां हुआ Aadhar Card इस्तेमाल, बस अपनाना होगा यह आसान तरीका
मोबाइल नंबर निजी होने के बावजूद भी जानें अनजाने में अनचाहे लोगों के हाथ लग जाते है। इसकी वजह से फोन के यूजर्स काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और साथ ही स्पैम कॉल्स का सामना भी करना पड़ता है।
अगर मोबाइल नंबर किसी लड़की का हो तो यह परेशानी काफी ज्यादा बड़ जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने फोन नंबर पर अनचाहे कॉल्स को ब्लॉक कर सकते है।
ज्यादातर स्मार्टफोन्स में ब्लॉकिंग फीचर होता है। लेकिन हर फोन में ब्लॉकिंग की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है और ज्यादा अंतर नहीं होता है। हम आपको मश्हूर फोन्स के नंबर ब्लॉक करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।
Samsung में ऐसे करें फोन नंबर को ब्लॉक
1. सबसे पहले यूजर अपने फोन का ऐप ओपन करें।
2. इसके बाद यूजर जिस नंबर को ब्लॉक करना है उसे चुने। इसके बाद टॉप में नजर आ रहे है तीन डॉट बैटन को सिलेक्ट करें।
3. फिर से एक बार ब्लॉक नंबर को चुनें और इसके बाद चुना हुआ नंबर ब्लॉक हो जाएगा।
Google Pixel फोन में ऐसे करें ब्लॉक
1. सबसे पहले अपने फोन के ऐप को ओपन करें।
2. इसके बाद यूजर को कॉल रिसेट सेक्शन में जाना होगा
3. यूजर जिस नंबर ब्लॉक करना चाहते है उसे दबाए रखे, इसके बाद ब्लॉक नंबर के ऑप्शन पर टैप करके ब्लॉक कर दे।
4. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद यूजर जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते है वे नंबर ब्लॉक हो जाएगा।
ये भी पढ़े: iPhone XR भारत में इस कीमत के साथ होगा लॉन्च, जानें इसके शानदार फीचर्स
बता दें कि अगर यूजर के फोन में इन-बिल्ट कॉल ब्लॉकिंग फीचर नहीं है। या फिर यूजर इस फीचर को ढूंढ नहीं पा रहे हैं तो यूजर के पास फोन नंबर को ब्लॉक करने का एक तरीका भी है। यूजर गूगल प्ले स्टोर पे जा कर किसी भी थर्ड-पार्टी कॉल ब्लॉकिंग ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Android Phones Unknown Numbers Smartphones Samsung Google Pixel Samsung Smartphones Google Pixel Smartphones spam calls Google Google Play Store Call Block Apps Tech Guide Tech Tips unknown numbers calling unknown numbers block Technology Gadget News India News एंड्रोइड फोन्स अनचाहे नंबर गूगल गूगल प